
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
ओबरा/सोनभद्र। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा, जनपद सोनभद्र में दिनांक 23 जनवरी 2026 को छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से कैरियर गाइडेंस मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से आए अतिथियों ने विद्यालय में अध्ययनरत हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की छात्राओं को करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका वर्मा ने समस्त अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय की शैक्षिक प्रगति, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कैरियर गाइडेंस मेले की सराहना करते हुए कहा कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्राओं को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह प्रयास छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं लक्ष्य केंद्रित बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। कैरियर गाइडेंस मेले के दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों एवं करियर विकल्पों पर आधारित शैक्षिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। न्यायिक जूरी द्वारा मॉडलों का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्राओं का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा कार्यक्रम का सुंदर एवं प्रभावी संचालन श्रीमती गरिमाबाला द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनुपम देवी, श्रद्धा सिंह, रेखारत्नम, सोनी साहनी, सुधा सिंह, सोनी, उर्मिला सिंह, ज्योत्स्ना एवं महिमा सहित क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित एवं मान्य व्यक्तियों ने छात्राओं को प्रेरणादायक विचारों के माध्यम से भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की प्रधानाचार्या, समस्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंततः यह कैरियर गाइडेंस मेला समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसने छात्राओं को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की नई दिशा प्रदान की।


