
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन/सोनभद्र। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रेलकर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन में ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह रहे, जिन्होंने पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। प्रतिमा अनावरण के उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, नृत्य, गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी शिक्षा और संस्कार का पर्व है, यह दिन विद्यार्थियों को ज्ञान के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस आयोजन के लिए बधाई दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की कृपा से विद्यालय निरंतर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य अमरेश चंद्र पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे,रामसभा मिश्रा, प्रदीप राय झूल्लू, मोहन मिश्रा,राधेश्याम तिवारी,रिंकू सिंह,मुकेश,रजनीश तिवारी,सुधीर श्रीवास्तव,शुभम कौशिक सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक दयाशंकर मौर्य ने किया |

