
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए साइबर फ्रॉड का शिकार हुए आवेदक की धनराशि वापस कराई गई ।उक्त क्रम में आवेदक राम विनय मेहता पुत्र स्व0 तोखी मेहता, निवासी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के साथ साइबर फ्रॉड के माध्यम से ₹10,000/- की धनराशि धोखाधड़ी से निकलवा ली गई थी। सूचना प्राप्त होते ही साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर फ्रॉड की गई धनराशि को नियमानुसार आवेदक के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। इसके अतिरिक्त थाना अनपरा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।
*प्राप्त धनराशि का विवरण–*
₹10,000/- (दस हजार रुपये मात्र)
*साइबर टीम का विवरण –*
1.प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र
2.हे0का0 आनन्द मोहन बिन्द, थाना अनपरा
3.म0हे0का0 किरन यादव, थाना अनपरा

