Last Updated:
PV Sindhu 500 Wins in Career: पीवी सिंधु अपने करियर में 500 मैच जीतने वाली छठी महिला सिंगल्स खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं, इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली सिंधु भारत की पहली शटलर भी बन गईं. जकार्ता में सुपर 500 टूर्नामेंट में उन्होंने डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ट को हराया और के क्वार्टर फाइनल में भी जगह पक्की कर ली.
पीवी सिंधु की करियर में 500वीं जीतनई दिल्ली. पीवी सिंधु के लिए 22 जनवरी का दिन कई मायनों में खास रहा. उन्होंने जकार्ता में जारी इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ट को हरा दिया. इसी के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. पीवी सिंधु ने इस जीत के साथ ही करियर में एक बड़ी उपलब्धि भी नाम कर ली. यह उनके करियर की 500वीं जीत है. इस मुकाम तक पहुंचने वाली सिंधु दुनिया की सिर्फ महिला सिंगल्स शटलर हैं. खास बात यह है कि भारत के लिए इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली सिंधु पहली खिलाड़ी हैं. सिंधु के अलावा पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया.
पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने सीधे गेम जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लक्ष्य ने हांगकांग के जेसन गुनावन को करीब आधे घंटे में 21-10, 21-11 से हराया. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ड को 21-19, 21-18 से हराया. यह मैच 43 मिनट चला.

पीवी सिंधु की करियर में 500वीं जीत
डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू की यह छठे मुकाबले में पांचवीं जीत है. सिंधू का अगला मैच टूर्नामेंट की टॉप सीड और वर्ल्ड नंबर चार चीन की चेन यू फेई से होगा. सिंधू और फेई अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें फेई का रिकॉर्ड 7-6 से थोड़ा बेहतर है. भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी बार 2019 में फेई को हराया था और वह इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए उत्साहित हैं.
यह 2026 में खेले गए तीन टूर्नामेंटों में सिंधु का दूसरा क्वार्टरफाइनल है. इससे पहले उन्होंने मलेशिया ओपन सुपर 1000 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. पिछले हफ्ते इंडिया ओपन में पहले ही दौर में बाहर होने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए सिंधु ने इंडोनेशिया में शानदार प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु का अगला मुकाबला अब चीन की टॉप सीड और विश्व नंबर 4 चेन यू फेई से होगा. अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें चेन यू फेई को 7-6 की मामूली बढ़त हासिल है. सिंधु ने फेई के खिलाफ आखिरी जीत 2019 में दर्ज की थी और वह इस रिकॉर्ड को बेहतर करने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी.
33 मिनट में जीते लक्ष्य सेन
वहीं, सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने हांगकांग के वर्ल्ड नंबर 42 खिलाड़ी जेसन गुनावन को मात्र 33 मिनट में 21-10, 21-11 से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी. लक्ष्य ने पिछले हफ्ते इंडिया ओपन में भी फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, जहां वह नई दिल्ली में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाले इकलौते भारतीय शटलर थे. क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य का सामना अब वर्ल्ड नंबर 44 थाईलैंड के पनिचाफोन तीरारात्साकुल से होगा. थाई खिलाड़ी ने मलेशिया के ली जी जिया को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई है.
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें


