Last Updated:
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं. करियर के शुरुआती दौर में कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ा, लेकिन आज वह एक खुशहाल फैमिली मैन की जिंदगी जी रहे हैं. उनकी रिलेशनशिप और डेटिंग हिस्ट्री आज भी फैंस के लिए एक दिलचस्प विषय बनी हुई है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे सफल और फिट अभिनेताओं में गिने जाने वाले अक्षय कुमार सिर्फ अपनी फिल्मों ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं. आज भले ही वह एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हों, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. उनकी लव लाइफ हमेशा मीडिया और फैंस के लिए दिलचस्प विषय रही है.
90 के दशक में अक्षय कुमार की तूती बोलती थी. अब से पांच या 6 साल पहले भी अक्षय कुमार की साल में कई फिल्में आती थी. उनकी सारी फिल्में हिट और ब्लॉकबस्टर साबित होती थी. लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से भी ज्यादा वह अपने लव अफेयर को लेकर कभी चर्चा में रहा करते थे. लेकिन ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद वह परफेक्ट हसबैंड बन गए.
रवीना टंडन से जुड़ा था अक्षय कुमार का नाम
अक्षय कुमार ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और देखते ही देखते इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और डिमांडिंग एक्टर बन गए. इसी दौर में उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा.सबसे पहले अक्षय का नाम अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ चर्चा में आया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और कहा जाता है कि दोनों काफी करीब आ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की सगाई तक की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया.

अब बिता रहे खुशहाल जिंदगी
शिल्पा शेट्टी संग भी हुए थे चर्चे
इसके बाद अक्षय कुमार का नाम शिल्पा शेट्टी के साथ जुड़ा. फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह अक्षय को लेकर काफी सीरियस थीं, लेकिन बाद में यह रिश्ता भी खत्म हो गया. अक्षय कुमार का नाम एक समय पर दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ भी जोड़ा गया. हालांकि, इस रिश्ते को लेकर कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इंडस्ट्री में इसकी काफी चर्चा रही.इसी बीच अक्षय की जिंदगी में आईं ट्विंकल खन्ना. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ के दौरान हुई. धीरे-धीरे दोनों करीब आए और इस बार अक्षय का रिश्ता शादी तक पहुंचा. साल 2001 में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने शादी कर ली.
बता दें कि शादी के बाद अक्षय कुमार की छवि में बड़ा बदलाव देखने को मिला. उन्होंने न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा, बल्कि खुद को एक फैमिली मैन के तौर पर पेश किया. अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं. बेटा आरव और बेटी नितारा. अक्षय अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी फैमिली मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.
फिलहाल, अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों की शादी को दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और आज भी यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में गिनी जाती है. आज अक्षय न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि एक जिम्मेदार पति और पिता भी हैं.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें



