
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन/ सोनभद्र – सिन्दूरिया मे चल रहे । 100 वर्ष से अधिक संचालित रामलीला गांव के लोगों एवं परिवार के लोगों के लिए अनुष्ठानिक आयोजन के रूप में मनाया जाता है ऐसी मान्यता है भगवान श्री राम के चबूतरे पर माथा टेक कर जो मन्नत कर दी जाती है उसे प्रभु श्री राम पूरा कर देते हैं । इसलिए राम जन्म और धनुष यज्ञ के दिन दूर दराज क्षेत्रों से भी अपनी मन्नत पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करने हेतु जिनकी मन्नत पूर्ण हो गई रहती है दर्शन पूजन के लिए प्रत्येक वर्ष आते हैं सीता विवाह के आयोजन के पश्चात एक दिन बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं । इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश पांडेय .विद्या शंकर पांडेय . व्यास मुरली तिवारी .नरसिंह त्रिपाठी .राम जानकी पांडेय .उदय नारायण पांडेय .राम नारायण पांडेय .वीरेंद्र पांडेय .नागेंद्र पांडेय .प्रेम शंकर पांडेय . श्री राम पांडेय . रमा शंकर पांडेय .दिनेश पांडेय .अशोक पांडेय . विशाल पांडेय . राधा रमण पांडेय . रबि पांडेय . श्रीनाथ पांडेय . कमलेश पांडेप सहित समस्त पाण्डेय परिवार एवं परिवार एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे ।


