Last Updated:
झांसी से लगभग 20 किलोमीटर दूर बरुआसागर कस्बे में स्थित ऐतिहासिक किले के समीप बहने वाली झील में पर्यटक बोटिंग का आनंद लेते हुए नाव में ही पिकनिक मनाते हैं और चारों ओर फैले प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर लुत्फ उठाते हैं.
झांसी जनपद के बरुआसागर कस्बे के समीप स्थित प्राचीन बरुआसागर किले के किनारे फैली विशाल झील आज पर्यटन और पिकनिक के लिए एक आकर्षक स्थल के रूप में उभरकर सामने आई है. ऐतिहासिक विरासत, घने जंगलों और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम इस झील को खास बनाता है. यही कारण है कि छुट्टियों और सप्ताहांत के दिनों में यहां पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिलती है. शांति और प्रकृति के करीब समय बिताने की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह स्थान एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है.
झील के चारों ओर बने पत्थर के विशाल प्लेटफॉर्म पिकनिक मनाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराते हैं. यहां आने वाले लोग परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर भोजन का आनंद लेते हैं, बच्चों के साथ खेलते-कूदते हैं और प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताते हैं. झील में भरा लबालब पानी और आसपास फैला शांत वातावरण मन को गहरी शांति का एहसास कराता है, जिससे रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर कुछ सुकून भरे पल मिलते हैं.
इस झील का सबसे बड़ा आकर्षण यहां की बोटिंग है, जो पर्यटकों को खास तौर पर अपनी ओर खींचती है. लोग सिर्फ पिकनिक तक सीमित नहीं रहते, बल्कि नाव से कई किलोमीटर तक झील की सैर कर रोमांच का अनुभव भी करते हैं. बोटिंग के दौरान चारों ओर फैले घने जंगल, प्राचीन मंदिर, छोटे-छोटे टापू और झील के किनारे स्थित बरुआसागर का ऐतिहासिक किला पर्यटकों को एक अलग ही दुनिया का अहसास कराते हैं. यह दृश्य झील की सैर को और भी यादगार बना देता है.
झांसी का ऐतिहासिक किला हो या आसपास मौजूद बड़े-बड़े बांध, इन सभी के बीच बरुआसागर झील पर्यटकों के लिए एक अलग पहचान बना चुकी है. खास बात यह है कि यहां लोग नाव में बैठकर ही पिकनिक का आनंद लेते नजर आते हैं, जो बच्चों और परिवारों के लिए बेहद रोमांचक अनुभव साबित होता है. यह अनोखा अनुभव बरुआसागर झील को अन्य पर्यटन स्थलों से अलग बनाता है. सूर्यास्त के समय झील का नजारा और भी मनमोहक हो जाता है. डूबते सूरज की लालिमा जब झील के पानी पर बिखरती है, तो आसपास का पूरा वातावरण बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. यही वजह है कि फोटोग्राफी के शौकीन लोग भी यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और इस प्राकृतिक दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते हैं.
About the Author
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें


