साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘दस नंबरी’ का मशहूर गाना ‘मुझे दर्द रहता है’ उस दौर का बेहद चर्चित और रोमांटिक गाना रहा है. यह गाना हेमा मालिनी और मनोज कुमार पर फिल्माया गया था और दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस गाने की खास बात ही इसमें छिपे इमोशंस हैं. कहानी के उस मोड़ पर यह गीत आता है, जहां दर्द, तन्हाई और अधूरी मोहब्बत का एहसास साफ झलकता है. हेमा मालिनी के चेहरे के एक्सप्रेशंस और मनोज कुमार की संजीदा अदाकारी ने गाने को और भी अमर बना दिया था. यूं तो मनोज कुमार अपनी देशभक्ति और गंभीर किरदारों के लिए जाने जाते थे, लेकिन इस गाने में उनका इमोशनल साइड भी नजर आया था. वहीं हेमा मालिनी ने गाने में अपने दिल का दर्द बयां किया है.



