
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन/ सोनभद्र। स्वयंवर से एक दिन पूर्व महर्षि विश्वामित्र जी के साथ भगवान श्री राम और लक्ष्मण नगर में पहुंच गए थे नगर की सुंदरता का अवलोकन करने की इच्छा लक्ष्मण जी के मन में हुई भगवान श्री राम अपने अनुज के मन की गति को समझ गए और गुरु जी की आज्ञा लेते हुए कहा कि अगर आपकी अनुमति हो तो लक्ष्मण जी को नगर का भ्रमण करा लाऊं क्योंकि संकोच में प्रकट नहीं कर रहे हैं किंतु नगर का अवलोकन करना चाहते हैं महर्षि विश्वामित्र जी भी सहज रूप में नगर भ्रमण करने की दोनों भाइयों को अनुमति प्रदान कर देते हैं गुरु की आज्ञा से दोनों भाई नगर में गए नगर के वासी उनके स्वरूप को देखकर मोहित हो गए नगर की बाल मंडली उनके साथ हो गई नगर के बालकों ने कहा आप हमारे साथ चलिए हम आपको नगर की छटा का अवलोकन करायेगें प्रभु श्री राम बालकों के साथ स्वयंवर की यज्ञ वेदिका नगर की बाजार जहां विभिन्न प्रकार के व्यापारी अपनी दुकान सजाए हुए थे उसका अवलोकन किया फिर गुरु जी के पास प्रस्थान किये गुरु जी की आज्ञा से पुष्प लेने के लिए पुष्प वाटिका में गए उसी समय गिरिजा माता का पूजन करने के लिए सखियों के साथ जनक नंदिनी का आगमन होता है माता जनक नंदिनी भगवान श्री राम को देखते हैं भगवान श्री राम माता जानकी को देखते हैं दोनों एक दूसरे को देखकर मोहित हो जाते है फिर प्रमुख माली की अनुमति से पुष्प लेते हैं और गुरु जी के पास पहुंचकर फुलवारी में घटित सारा वृत्तांत गुरु जी से बताते हैं गुरु जी ने प्रभु राम को आशीर्वाद दिया सफल मनोरथ हूं तुम्हारे | इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश पांडेय ,सदर विधायक भूपेश चौबे,विद्या शंकर पांडेय . व्यास मुरली तिवारी . प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,डा० राम गोपाल तिवारी . नरसिंह त्रिपाठी . रामजानकी पांडेय . उदय नारायण पांडेय . राम नारायण पांडेय . प्रेम शंकर पांडेय . श्री राम पांडेय रमा शंकर पांडेय नागेंद्र पांडेय . आशीष पांडेय . कमलेरा पांडेय . राज पांडेय . प्रभु नारायण पांडेय . सरोज पांडेय ,एवं समस्त पांडेय परिवार एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे।

