नई दिल्ली: जब कोई प्यार में होता है, तो खूबसूरत सपने संजोता है. आपने भी शायद संजोए होंगे, लेकिन जिंदगी की भाग-दौड़ में सपने कहीं पीछे छूट जाते हैं. आपा धापी के बीच एक गाना पिछले 46 सालों से कपल्स को रोमांटिक सपने देखना सिखा रहा है. हम साल 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ के गाने ‘देखो मैंने देखा है ये एक सपना’ की बात कर रहे हैं, जिसे लता मंगेशकर और अमित कुमार ने गाया था. इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे. कहते हैं कि फिल्म के लीड स्टार विजेता पंडित और कुमार गौरव असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. वे शादी करना चाहते थे, लेकिन कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार शादी के खिलाफ थे.



