Last Updated:
Bollywood Superhit Songs : बॉलीवुड फिल्मों का म्यूजिक दर्शकों-श्रोताओं को एक सुखद अहसास की अनुभूति देता है. फिल्म का म्यूजिक जितना अच्छा होगा, मूवी को उतनी ही पॉप्युलैरिटी मिलती है. वैसे तो बॉलीवुड फिल्म के गाने राग-रागिनी पर बनाए जाते रहे हैं. कई बार हमें फॉक सॉन्ग भी सुनने को मिल जाते हैं. 21 साल के अंतराल में ऐसी ही तीन फिल्में सिनेमाघरों में आई थी जिनमें एक गाना फॉन्ग सॉन्ग था. दिलचस्प बात यह है कि इन तीन फिल्मों में से एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, एक ब्लॉकबस्टर और एक सुपरहिट रही. ये गानें और फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं…..

कई बॉलीवुड फिल्मों की पहचान उनके म्यूजिक से भी होती है. कई बार कोई एक गाना पूरी फिल्म पर भारी पड़ जाता है. 21 साल के अंतराल में ऐसी तीन फिल्में रिलीज हुईं जिनका फॉक सॉन्ग बहुत पॉप्युलर हुआ. इतना पॉप्युलर हुआ कि फिल्म की पहचान बन गया. ये फिल्में थीं : मैंने प्यार किया, दूल्हे राजा और दबंग. इन तीन फिल्मों में से एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, एक ब्लॉकबस्टर और एक सुपरहिट रही. इन तीन फिल्मों का जब भी नाम लिया जाता है तो इन गानों की चर्चा जरूर होती है. तीनों ही गानों में फॉक सॉन्ग का टच था. तीनों ही गाने यूपी-बिहार में खूब मशहूर हुए.

सबसे पहले बात करते हैं 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की. पहले इस फिल्म का टाइटल ‘प्यार का वरदान’ था जिसे बदलकर ‘मैंने प्यार किया’ कर दिया गया. राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म में सलमान खान-भाग्य श्री लीड रोल में थे. बतौर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की यह पहली फिल्म थी. भाग्य श्री का ताल्लुक सांगली राजघराने से है. कहानी एसएम अहाले ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले सूरज बड़जात्या ने ही लिखा था. फिल्म का म्यूजिक राम-लक्ष्मण ने कंपोज किया था. म्यूजिक सुपरहिट रहा था. यह एक म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में अंताक्षरी समेत कुल 11 गाने थे. ज्यादातार गाने लता मंगेशकर ने ही गाए थे. लता मंगेशकर ने सिर्फ एक दिन में अपने सभी गाने रिकॉर्ड किए थे क्योंकि उन्हें कंसर्ट में हिस्सा लेने के लिए विदेश जाना था. इस फिल्म का एक गाना शारदा सिन्हा ने भी गाया था. यह एक भोजपुरी सॉन्ग था जिसके बोल थे : ‘कहे तोसे सजना, ये तोहरी सजनिया, पग-पग लिए जाऊं तोहरी बलइयां’.

इस गाने में शारदा सिन्हा की मखमली आवाज, ऊपर से भाग्य श्री की मासूमियत और गाने का फिल्मांकन बेमिसाल है. सोशल मीडिया पर इस गाने पर सबसे ज्यादा रील्स बनाई जाती हैं. शारदा सिन्हा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने मैथिल महाकवि विद्यापति की 8 रचनाओं को गाया था. यह 1983 की बात है. इनको सुनकर ताराचंद बड़जात्या और उनके बेटे राजकुमार बड़जात्या ने मुझे पत्र लिखा था. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के लिए न्योता दिया. मुंबई में राजश्री प्रोडक्शन हाउस में सिटिंग हुई. एक गाना मैंने सुनाया जो भोजपुरी में था. इसके बोल थे : ‘कुछ औ ना बोलब चाहे, कौन सा ज्यादा, दिल का कसूर तनी, इतने बतादा..’. गीतकार असद भोपाली ने इसी तर्ज पर गाना ‘कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनियां’ लिखा था. मुझे लग रहा था कि लता मंगेशकर के बीच मेरा गाना कौन सुनेगा लेकिन राजश्री वालों ने गाने की प्लेसिंग शानदार ढंग से की थी. मुझे खुशी है कि मेरा गाना बहुत पसंद किया गया.’
Add News18 as
Preferred Source on Google

इस फिल्म ने सलमान खान-भाग्य श्री रातोंरात स्टार जरूर बना दिया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भाग्य श्री का अपने ब्वॉयफ्रेंड हिमालय दासानी से ब्रेकअप हो गया था. वो दर्द और बिछोह से गुजर रही थी. फिल्म में भाग्य श्री के जितने भी रंग दिखाई देते हैं, वो उनकी रिलय लाइफ से इंस्पायर्ड थे. फिल्म पूरी करते ही उन्होंने घर से भागकर शादी रचा ली थी. जब सलमान खान और मोहनीश बहल थिएटर पहुंचे तो देखा कि वहां पर चांदनी फिल्म चल रही है. फिल्म में मोहनीश बहल ने निगेटिव किरदार निभाया था. इस फिल्म ने सलमान खान, मोहनीश बहल, रीमा लागू, आलोक नाथ और लक्ष्मीकांत बेर्डे की किस्मत चमका दी थी. . ‘मैंने प्यार किया’ ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. चार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 27 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

इस लिस्ट में दूसरी फिल्म ‘दूल्हे राजा’ शामिल है जिसमें गोविंदा-रवीना टंडन, कादर खान-जॉनी लीवर की जोड़ी थी. यह एक कॉमेडी फिल्म थी. गोविंदा की फिल्में हिंदी पट्टी के राज्यों बिहार-यूपी, राजस्थान, एमपी में खूब देखी जाती थीं. ‘दूल्हे राजा’ 10 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी. कहानी राजीव कौल ने लिखी थी. फिल्म को हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था, जिन्होंने नगीना-निगाहें जैसी फिल्में बनाई हैं. म्यूजिक आनंद-मिलिंद का था. गीतकार समीर थे. फिल्म का एक सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे’ आज भी हर पार्टी-शादी-विवाह-फंक्शन में सुनाई दे जाता है. इस पॉप्युलर गाने की धुन भोजपुरी सॉन्ग ‘जब से सिपाही से भइले हवलदार, नथुनियां पे गोली मारे, सइयां हमार…’ से ली गई है. भोजपुरी सम्राट मुन्ना सिंह ने पहली बार टी-सीरीज के लिए ‘नथुनियां पे गोली मारे’ सॉन्ग को गाया था. यह सॉन्ग ‘चुनरी से चुऐला गुलाब’ गुलाब एल्बम में था.

गीतकार समीर अनजान ने अपने एक इंटरव्यू में ‘अंखियों से गोली मारे’ सॉन्ग के बनने का दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए कहा था कि गुलशन कुमार ने उन्हें घर पर मिलने के लिए बुलाया था. वो छपरा-बरेली से घूमकर लौटे थे. इस दौरान उन्होंने ‘नथुनियां पे गोली मारे’ गाना सुना था. वो समीर अनजान को बेडरूम में ले गए और कसम दिलाते हुए इस भोजपुरी सॉन्ग पर एक गाना लिखने को कहा. गुलशन कुमार की इच्छा का सम्मान करते हुए संगीतकार आनंद-मिलिंद और गीतकार समीर ने गाना कंपोज किया. गीतकार समीर ने इस गाने को अपने ही अंदाज में लिखा जिसके बोल थे, ‘अपने दीवाने का कर दे बुरा हाल, अखियों से गोली मारे, लड़की कमाल…’. यह एक आइकॉनिक सॉन्ग बन गया.

दिलचस्प बात यह है कि ‘दूल्हे राजा’ फिल्म का टाइटल पहले ‘तू हंसी मैं जवां’ था. फिल्म के आइकॉनिक सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे..’ से डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा इतने खुश हुए थे कि उन्होंने इसी नाम से फिल्म बनाई. गोविंदा-रवीना टंडन और कादर खान उस फिल्म में थे लेकिन यह मूवी फ्लॉप हो गई थी. फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ का था. फिल्म ने करीब 22 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. यह गोविंदा की अपने दम पर अंतिम हिट मूवी मानी जाती है. फिल्म में गोविंदा-कादर खान की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी.

इस लिस्ट में तीसरा नाम सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का है जो कि 10 सितंबर 2010 को रिलीज हुई थी. यह सोनाक्षी सिन्हा की पहली फिल्म थी. फिल्म का एक गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए…’ खूब पॉप्युलर हुआ था. इस गाने को ललित पंडित ने कंपोज किया था. इस गाने को ममता शर्मा ने आवाज दी थी. यह एक भोजपुरी सॉन्ग था. बिहार-यूपी में लंबे अरसे से ही एक गाना ‘लौंडा बदनाम हुआ, नसीबन तेरे लिए’ नाटक-नौटंकी में खूब सुनाई देता रहा है. आज भी इस गाने की फरमाइश नौटंकी में होती है. म्यूजिक-फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों का दावा है कि यह सॉन्ग पाकिस्तान में 1992 में आई एक फिल्म से इंस्पायर्ड है. पाकिस्तानी सिंगर उमर शरीफ ने ‘लड़का बदनाम हुआ हसीना तेरे लिए’ गाया था. किसी भी इस गाने के मूल लेखक-कंपोजर का नाम पता नहीं है. 2010 में अभिनव सिन्हा के निर्देशन ‘दबंग’ फिल्म ने उनके सितारे आसमान पर पहुंचा दिए. 41 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 221 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.



