
महिलाओं का भेष बनाकर लूटने वाले गिरोह का सदस्य पकड़ा गया
विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश महिलाओं का भेष बनाकर हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का सदस्य था। घायल अवस्था में पकड़े गए अपराधी की पहचान कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह के रूप में हुई है, जिस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस को 13/14 जनवरी की रात गश्त के दौरान कोन-तेलगुडवा मुख्य मार्ग पर कनहर नदी पुल के पास सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाश महिला का भेष धारण कर राहगीरों को लूटने की तैयारी में थे।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जिसके बाद बदमाश जंगल की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह के बाएं पैर में गोली लगी। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
घायल अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, 450 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। उसे तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में कोन थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं का भेष बनाकर वाहनों को रोकता था। इसके बाद सुनसान इलाकों में ले जाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। उसने यह भी बताया कि बदनामी के डर से कई पीड़ित शिकायत दर्ज नहीं कराते थे, जिसका फायदा उठाकर गिरोह लगातार अपराध करता रहा।
फरार हुए अभियुक्त की पहचान रॉबर्ट्सगंज निवासी सोनू के रूप में हुई है, जिसकी तलाश जारी है।

