देवरिया: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रोड पर देवरिया ओवरब्रिज से सटे हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को ध्वस्तीकरण करने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है. ध्वस्तीकरण से पहले मजार को पूरी तरह खाली किया जा रहा है. इसके लिए मजार में रखे सामान को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मजार और कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली कमेटी ने रविवार दोपहर 12 बजे से मजार खाली करने का काम शुरू कर दिया है.
बता दें कि मजार की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. देवरिया सदर भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने शासन प्रशासन से मजार की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी. इसके बाद एसडीएम कोर्ट ने भूमि विवाद को लेकर सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया. शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान मजार पक्ष, विनियमित क्षेत्र और शिकायत करने वाले भाजपा नेताओं ने अपने अपने तर्क कोर्ट के सामने रखे.
मजार की भूमि को बंजर और सरकारी भूमि
करीब एक घंटे तक चली बहस के दौरान एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही और बहस तेज होती गई. बहस पूरी होने के बाद एसडीएम कोर्ट ने फैसला सुनाया और मजार की भूमि को बंजर और सरकारी भूमि माना. इसके बाद कोर्ट ने मजार के ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया.
कमेटी खुद करेगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
फैसले के बाद कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि एसडीएम कोर्ट की ओर से ध्वस्तीकरण का आदेश जारी होने की जानकारी दी गई है. राशिद खान ने आगे बताया कि आदेश के अनुसार मजार को खाली कराया जा रहा है और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कमेटी स्वयं करेगी. वहीं खबरों के अनुसार देवरिया जिला प्रशासन किसी भी वक्त अवैध मजार पर बुलडोजर चला सकता है. यह मामला जलप्लावित और हरित क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी मजार से जुड़ा है. साल 2019 में भाजपा नेताओं नवीन सिंह, मारकंडेय तिवारी, अमरध्वज राय, धनुषधारी मणि, गोविंद चौरसिया, राजन यादव, अंबिकेश पांडेय और अभिजीत उपाध्याय ने अवैध निर्माण की शिकायत की थी.
तीन बुलडोजर गिराएंगे अवैध मजार
वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मजार के ध्वस्तीकरण के लिए तीन बुलडोजर को तैनात किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए थानों की फोर्स को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है. जिला प्रशासन की दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह तक मजार को पूरी तरह जमींदोज कर दिया जाएगा.
मजार ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू
वहीं नए अपडेट के अनुसार, हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके लिए वरिया-गोरखपुर NH पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं गोरखपुर ओवर ब्रिज से मजार की गुंबद को ध्वस्त किया जा रहा है. इस दौरान ओवरब्रीज और मजार के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है.



