
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आज दिनांक 08.01.2026 को क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय द्वारा थाना म्योरपुर पर अर्दली रूम आयोजित किया गया। अर्दली रूम के दौरान क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा थाना स्तर पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर थाना म्योरपुर, थाना बीजपुर व थाना बभनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान लंबित विवेचनाओं, पंजीकृत अभियोगों की प्रगति, निरोधात्मक कार्यवाहियों, वारंट/कुर्की की स्थिति, माल मुकदमाती के रख-रखाव, अपराध रजिस्टर, महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित मामलों, साइबर अपराधों तथा जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गहनता से समीक्षा की गई। क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा निर्देशित किया गया कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा अभियोगों में वांछित एवं फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने निरोधात्मक कार्यवाही, बीट पुलिसिंग, रात्रि गश्त एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।
महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, साइबर जागरूकता, यातायात व्यवस्था तथा आमजन से मधुर एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, अनुशासन एवं उच्च पेशेवर मानकों के अनुरूप करने के निर्देश भी दिए गए।

