
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
पुलिस बल एवं RTC आरक्षियों को फिटनेस, अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने के निर्देश।
विभिन्न शाखाओं एवं सुविधाओं का गहन निरीक्षण।

सोनभद्र। आज दिनांक 09.01.2026 को अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के अवसर पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ, सक्षम एवं सतर्क बनाए रखने के उद्देश्य से RTC आरक्षियों एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ फिटनेस रन कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस बल को अनुशासन, एकरूपता, समयपालन एवं कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा परेड के दौरान बल की कार्यप्रणाली, अनुशासन एवं समन्वय का अवलोकन किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवहन शाखा, कैन्टीन, ड्रोन कैमरा शाखा, स्टोर रूम, RTC मेस, पुलिस बैरक, शौचालय, कंप्यूटर कक्ष, RTC स्कूल तथा यूपी-112 वाहनों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता, रख-रखाव, संसाधनों के उचित उपयोग तथा कार्य की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित, प्रभावी एवं मानक अनुरूप बनाए रखना रहा।

