Last Updated:
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक 17 साल की एक राष्ट्रीय स्तर की उभरती हुई निशानेबाज ने अपने कोच पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. यह घटना पिछले महीने की बताई जा रही है.
प्रतिकात्मक तस्वीरफरीदाबाद (अनिल राठी): हम न्यू इंडिया की बात कर रहे हैं, देश तरक्की की राह पर है. युवा भविष्य के भारत को बना रहे हैं. ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिसे सुनकर अच्छा लगता है कि देश बदल रहा है, लेकिन यह खुशी उस समय काफूर हो जाती है. जब हम सुनते हैं कि बेटी के साथ गलत काम किया गया है. कहने के लिए तो हम बहुत बोलते हैं म्हारी छोरियां छोरो से कम है के. मगर, जब वो आगे बढ़ती हैं तो कुछ लोग अपनी दरिंदगी भरा रूप दिखा देते हैं. ऐसा ही कुछ मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है. यहां 17 साल की नेशनल लेवल की शूटर यानी निशाने बाज ने अपने कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर लिया. वहीं एनआरआई ने भी कार्रवाई करते हुए कोच को सस्पेंड कर दिया.
शूटर की मां ने की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. मामला पिछले साल 16 दिसंबर का है, जब लड़की ने दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी. उस समय मैच के बाद कोच ने कथित तौर पर शूटर को फरीदाबाद के सूरजकुंड होटल की लॉबी में मिलने के लिए कहा.
कोच ने कहा कि होटल के कमरे में आ जाओ यहां आज के मैच में कैसा प्रदर्शन किया इसपर चर्चा कर लेंगे. जब लड़की ने ना नुकुर की तो उसपर दवाब डालने लगा. ऐसे में जब वह वहां पहुंची तो होटल के कमरे में कोच ने कथित तौर पर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि अगर उसने इस घटना का खुलासा किया तो वह उसका करियर बर्बाद कर देगा और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा.
शिकायत के आधार पर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को एनआईटी फरीदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पीओसीएसओ) अधिनियम की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वजह है कथित अपराध के समय एथलीट नाबालिग थी. साथ ही टीमों को होटल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और यात्रा विवरण सहित इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक सबूत जुटाने और होटल के कर्मचारियों और अन्य संभावित गवाहों के बयान दर्ज करने का काम सौंपा गया है.
अधिकारियों ने कहा कि आरोप गंभीर हैं. हम उचित प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी सबूत सुरक्षित रखे जाएं. जांच के तहत कोच से पूछताछ की जाएगी. वहीं, मामले को बढ़ता देख एनआरएआई ने तुरंत प्रभाव से आरोपी कोच को सस्पेंड कर दिया.


