Last Updated:
मनोरंजन की दुनिया में ‘सागवान’ शब्द को लेकर एक अनोखी जंग छिड़ गई है. एक ओर जहां भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का गाना ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के’ 50 करोड़ व्यूज के साथ इस शब्द को अश्लीलताओं से जोड़ता है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के सीआईडी इंस्पेक्टर हिंमाशु सिंह राजावत ने इसे समाज सुधार का प्रतीक बना दिया है.
16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘सागवान’.नई दिल्ली. आजकल मनोरंजन की दुनिया में ‘सागवान’ नाम काफी चर्चा में है, लेकिन इसे देखने के दो नजरिए सामने आए हैं. एक तरफ भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव का सुपरहिट गाना ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के’ है, जो इस शब्द को बेडरूम और अश्लीलता से जोड़ता है. वहीं दूसरी तरफ, राजस्थान के एक जांबाज पुलिस अफसर ने इसी ‘सागवान’ नाम से समाज सुधार की एक नई मुहिम शुरू की है.
अश्लीलता का ठप्पा या सिर्फ मनोरंजन?
अब तक ‘सागवान’ शब्द सुनते ही लोगों के मन में खेसारीलाल यादव का गाना ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के’ याद आ जाता था. करीब 50 करोड़ से ज्यादा बार देखे गए इस गाने ने ‘सागवान’ जैसे नाम को डबल मीनिंग और फूहड़ मजाक का हिस्सा बना दिया था. जानकारों का कहना है कि ऐसे गानों ने संगीत के स्तर को तो गिराया ही, साथ ही एक कीमती लकड़ी के नाम को भी गलत ढंग से पेश किया.
अब राजस्थान के उदयपुर में तैनात सीआईडी इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजावत इस सोच को बदलने आ रहे हैं. उनकी राजस्थानी फिल्म ‘सागवान’ 16 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कोई फूहड़ता नहीं है. यहां ‘सागवान’ का मतलब है मेवाड़ के जंगल और पुलिस की वो ताकत, जो अंधविश्वास और मासूमों की जान लेने वाली बुराइयों को खत्म करती है.
सच्ची कहानी पर बनी फिल्म यह फिल्म साल 2019 की एक सच्ची मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसकी कहानी खुद हिमांशु सिंह ने अपनी ड्यूटी के दौरान सुलझाए केस से लिखी है. राजावत का मानना है कि पुलिस तो अपराधी को जेल भेज देती है, लेकिन यह फिल्म उस गलत सोच को खत्म करने की कोशिश है जिसकी वजह से अपराध पैदा होते हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है, जो इसकी साफ-सुथरी कहानी का सबूत है.
फैसला अब जनता करेगी अब मुकाबला सीधा है- एक तरफ खेसारीलाल का गाना है जिसमें पलंग टूटने की बात है, और दूसरी तरफ पुलिस अफसर की फिल्म है जो समाज की बुराइयों को तोड़ने का दावा करती है. 16 जनवरी को यह साफ हो जाएगा कि दर्शक अश्लील धुन को पसंद करते हैं या समाज को जागरूक करने वाली सच्ची कहानी को.
About the Author

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें



