Last Updated:
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं, जो 23 जनवरी को दस्तक देगी. गाने ‘घर कब आओगे’ का रीक्रिएटेड वर्जन नेटिजेंस का ध्यान खींच रहा है. इस बीच, वरुण धवन की परफॉर्मेंस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक्टर ने लाइव आकर लोगों के सवालों के जवाब दिए और फिल्म की शूटिंग से जुड़े किस्से सुनाए.
वरुण धवन ने दिए फैंस के सवालों के जवाब. (फोटो साभार: Instagram@Varun_dvn)नई दिल्ली: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी भी अहम रोल में हैं. गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है, जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वरुण धवन ने परमवीर चक्र विजेता होशियार सिंह का किरदार निभाया है. तमाम चर्चाओं के बीच वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के तमाम किस्से और अनुभवों के बारे में बताया.
वरुण धवन एक फैन के सवाल पर बताया कि वे जल्द ही मेजर होशियार सिंह के घरवालों से मिलेंगे. उनके जैसा कोई हीरो नही हैं. एक्टर से उनके एक फैन ने पूछा, ‘आपने सनी देओल के साथ काम करके क्या सीखा? मुझे लगता है कि आपने ‘बॉर्डर 2′ में अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है.’ वरुण धवन ने जवाब में लिखा, ‘शोर-शराबे पर ध्यान मत दो और ऑडियंस के साथ कनेक्ट करो.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘ मैं सैनिक हूं. बॉर्डर 2 में आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है. आप अपना काम शांति से करिए, सफलता खुद शोर मचाएगी.’ वरुण धवन ने जवाब में लिखा, ‘शु्क्रिया सर, एक सैनिक ने बोल दिया, उससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए मुझे.’

(फोटो साभार: Instagram@Varun_dvn)
परमवीर चक्र विजेता का निभा रहे किरदार
वरुण धवन से एक यूजर ने बॉर्डर 2 में उनके किरदार के बारे में बात करते हुए पूछा, ‘आपने अपने किरदार में कितना एफर्ट झोंका है.’ एक्टर ने कहा, ‘मैं बॉर्डर 2 में परमवीर चक्र विजेता का किरदार निभा रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि हमारे कोई भी जवान हमसे अलग जिंदगी जीएं. मुझे आर्मी ने रास्ता दिखाया. उन पलों में ईमानदारी से कोशिश की.’ चौथे यूजर ने पूछा, ‘लंबे वक्त बाद आपकी वापसी से खुश हूं. फिर भी, मैं बॉर्डर 2 को लेकर काफी उत्सुक हूं. अगर हम मूल फिल्म से तुलना करें, तो इससे हम किस नए की उम्मीद कर सकते हैं?’ वरुण धवन ने कहा, ‘यह 1971 के युद्ध पर आधारित है, जिसमें दोनों तरह काफी नुकसान हुआ था. हमारे काफी सैनिकों ने जीत के लिए बलिदान दिया था.’

(फोटो साभार: Instagram@Varun_dvn)
सैनिकों संग की 40 दिनों तक शूटिंग
वरुण धवन से एक यूजर ने पूछा, ‘बॉर्डर 2 के लिए फीजिकल प्रिपरेशन कैसे की? कितना वर्कआउट किया रियल वॉर हीरो के रोल के लिए? एक्टर ने शूटिंग का किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘बहुत तैयारी करनी थी. मैं बैटल ऑफ बसंतर की शूटिंग के वक्त अपनी टेल बोन पर चोट लगवा बैठा था. मैंने बहीना में असली सैनिकों के साथ 40 दिनों तक शूटिंग की थी.’ वरुण से जब पूछा गया कि किस तरह के किरदार निभाना उनके लिए चुनौती है, तो वे बोले, ‘मुझे लगता है रियल लाइफ कैरेक्टर.’
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें


