
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खनन क्षेत्र में वैध अवैध/बिना कागजातों के मुख्य मार्गों/खनन मार्गो पर संचालित टीपर वाहनों की जांच को लेकर कमल कश्यप खान अधिकारी, माइंस इंस्पेक्टर, खनन सर्वेयर की टीम द्वारा अचानक जांच किये जाने से टीपर चालकों हलचल मच गया है। कमल कश्यप खान अधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्गो एवं खनन क्षेत्र में चलने वाले टीपर वाहनों के कागजातों व मानकों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना न घटे.!


