Last Updated:
विपुल अमृतलाल शाह की ‘बियॉन्ड द केरल स्टोरी’ 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन कामाख्या नारायण सिंह ने किया है. फिल्म भारत के कई हिस्सों की सच्ची घटनाओं को दिखाएगी, जिन्हें अब तक दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा गया था.
‘बियॉन्ड द केरल स्टोरी’ को कामाख्या नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है.नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने साल 2023 में भारतीय सिनेमा में हलचल मचा दी थी. अब इसके अगले पार्ट के लिए दर्शक तैयार हो जाएं. मेकर विपुल अमृतलाल शाह ने अपकमिंग फिल्म ‘बियॉन्ड द केरल स्टोरी’ की ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने एक पावरफुल मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की थीम को बेहद कड़े शब्दों में बयां किया गया है. पोस्टर में लिखा है: उन्होंने कहा यह सिर्फ एक कहानी हैउन्होंने इसे चुप कराने की कोशिश की. उन्होंने इसे बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन सच्चाई रुकी नहींस, क्योंकि कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं. इस बार कहानी और गहराई तक जाती है. इस बार दर्द और भी ज़्यादा है.
केरल तक सीमित नहीं है कहानी
मैसेज से पता चलता है कि फिल्म का यह दूसरा भाग पहले से कहीं ज्यादा धमाकेदार और सच्चाई के करीब रहने वाला है. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी कास्टिंग और रिसर्च बताई जा रही है. फिल्म में नए कलाकारों को शामिल किया गया है, ताकि किरदारों की सादगी और भारत के छोटे शहरों की सच्चाई स्क्रीन पर नेचुरल नजर आए. इस बार कहानी सिर्फ केरल तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के अलग-अलग कोनों से जुड़ी उन सच्ची घटनाओं को समेटती है जो अब तक पर्दे के पीछे छिपी हुई थीं.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने तोड़े थे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े थे, बल्कि बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स भी जीते थे. ‘द केरल स्टोरी’ में उन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें धर्म परिवर्तन के लिए पहले मजबूर किया गया, फिर सीरिया और इराक की जंग में झोंक दिया गया. हालांकि, फिल्म पर काफी विवाद हुआ. इसे प्रोपेगेंडा बताया गया, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब ‘बियॉन्ड द केरल स्टोरी’ के जरिए मेकर्स उन अनकही कहानियों को सामने लाने का दावा कर रहे हैं. इस बार, निर्देशन की कमान नेशनल अवॉर्ड विनर कामाख्या नारायण सिंह के हाथों में है. फिल्म 2026 में सिनेमाई रिलीज के लिए तैयार है. इसे अमृतलाल शाह बना रहे हैं, जबकि आशीष ए. शाह को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें



