
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। अवगत कराना है कि दिनांक 03.01.2026 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के माध्यम से यह शिकायत प्राप्त हुई कि मुहम्मद कैफ पुत्र जावेद अली, निवासी ग्राम खैराही, थाना करमा, जनपद सोनभद्र द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू समुदाय की युवतियों के डीएम में अश्लील एवं गाली-गलौज युक्त संदेश भेजे जा रहे हैं तथा हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणियाँ की जा रही हैं। प्रकरण की गंभीरता एवं सामाजिक सौहार्द पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी करमा को तत्काल, कठोर एवं विधिसम्मत कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में थाना करमा पर मु0अ0सं0-04/2026, धारा 196(1), 353(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी मुहम्मद कैफ पुत्र जावेद अली को तत्काल गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष चालान किया गया। सोनभद्र पुलिस यह स्पष्ट करती है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने अथवा समाज में वैमनस्य फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था पूर्णतः सामान्य है।
