Last Updated:
प्रो रेसलिंग लीग 2026 के आगामी एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिल्ली में आयोजित की गई. इस ऑक्शन में जापान की महिला पहलवान युई सुसाकी सबसे महंगी रहीं.सुसाकी को हरियाणा थंडर ने 60 लाख रुपये में खरीदा.जबकि पुरुषों में पोलैंड के रॉबर्ट बारन को महाराष्ट्र केसरी टीम ने 55 लाख में अपने साथ जोड़ा.
पीडब्ल्यूएल ऑक्शन में सबसे महंगी रहीं जापान की महिला रेसलर. नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 2026 एडिशन के प्लेयर ऑक्शन में जापान की यूई सुसाकी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें हरियाणा थंडर्स ने 60 लाख में खरीदा. पुरुषों के वर्ग में पोलैंड के रॉबर्ट बारन को महाराष्ट्र केसरी ने 55 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त भारत की फ्रेंचाइजी आधारित पेशेवर कुश्ती लीग छह साल बाद फिर से शुरू हो रही है. पीडब्ल्यूएल 2026 की नीलामी सूची में शामिल पहलवानों को उनके प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर चार वर्गों – ए प्लस (मार्की), ए, बी और सी में बांटा गया था.
कैटेगरी ए प्लस की महिलाओं में, जिसके लिए बेस प्राइस 18 लाख तय किया गया था. सुसाकी सबसे ज्यादा डिमांड वाली पहलवान थीं. अंतिम पंघाल को यूपी डोमिनेटर्स ने महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में 52 लाख में खरीदा. जबकि प्यूर्टो रिको की एना गोडिनेज़ को 62 किलोग्राम कैटेगरी में पंजाब रॉयल्स ने 46 लाख में खरीदा. दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगरी में अज़रबैजान की अनास्तासिया अल्पाएवा को 27 लाख में अपने साथ जोड़ा.

पीडब्ल्यूएल ऑक्शन में सबसे महंगी रहीं जापान की महिला रेसलर.
सुजीत कलकल को दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने 52 लाख में खरीदा
पुरुषों में, कैटेगरी ए में शामिल सुजीत कलकल को दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने 52 लाख में खरीदा. 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत को टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल ने 51 लाख में खरीदा. लीग का पांचवां सीजन 15 जनवरी से 1 फरवरी तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा. इस इवेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी और यह छह साल के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो रहा है.

नीलामी पूल में देश-विदेश के टॉप पहलवानों का अच्छा मिश्रण था
ए प्लस पहलवानों के लिए 18 लाख रुपये, ए के लिए 12 लाख रुपये, बी के लिए आठ लाख रुपये और सी के लिए तीन लाख रुपये रखे गए थे. जिससे फ्रेंचाइजी को पारदर्शी और आसान बोली प्रक्रिया में मदद मिली. नीलामी पूल में देश-विदेश के टॉप पहलवानों का अच्छा मिश्रण था जिनमें ओलंपिक और विश्व चैंपियन, पदक विजेता और बड़े नाम शामिल थे. प्लस श्रेणी में जापान की महिला कुश्ती की दिग्गज युई सुसाकी, क्यूबा की पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता युसनेलिस गुजमान लोपेज, यूक्रेन की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता इरीना कोलियाडेंको के साथ भारतीय स्टार अमन सहरावत और भारत की सबसे कम उम्र की ओलंपियन महिला पहलवान और दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल शामिल थीं.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें


