विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन (सोनभद्र), सोनभद्र के कोन थाना परिसर में 4 जनवरी 2026, रविवार को मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम के तहत जब्त किए गए 11 वाहनों की नीलामी की जाएगी। ये वाहन लंबे समय से थाने में सीज पड़े थे।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नीलामी माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की जा रही है। जब्त किए गए वाहनों में एक बस, एक चार पहिया वाहन और नौ मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
नीलामी प्रक्रिया के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इच्छुक ठेकेदार नियमानुसार इसमें भाग ले सकते हैं और अधिकतम बोली लगाकर वाहन खरीद सकते हैं।

