Shahrukh Khan Sangeet Som Controversy Live: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनके द्वारा बांग्लादेश के एक क्रिकेट खिलाड़ी को खरीदे जाने का. उनके इस कदम से सबसे ज्यादा कोई आहत हुआ तो वो भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम. उन्होंने शाहरुख खान को देश का गद्दार तक बता दिया. अब उनकी विवादित टिप्पणी पर जमकर बवाल हो रहा है.जहां जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने शाहरुख खान की जुबान काटने पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा. वहीं अब एक बार फिर संगीत सोम ने अपना बयान दोहराया है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स…
साधु-संतों ने खोला मोर्चा
बांग्लादेश में जहां लगातार हिंदुओं का उत्पीड़न और हत्याएं हो रही हैं. वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान द्वारा आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान को आईपीएल की नीलामी में 9 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर खरीदने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर देशभर में शाहरुख़ खान का लगातार विरोध हो रहा है.
कथावाचकों से लेकर साधु संतों तक ने शाहरुख खान के इस कदम का विरोध किया है. इस बीच संगम की रेती पर माघ मेला भी आयोजित हो रहा है. माघ मेले में आए साधु संतों ने भी शाहरुख खान का कड़ा विरोध किया है. साधु संतों ने शाहरुख खान को देशद्रोही करार दिया है. साधु संतों ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर शाहरुख खान ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान को अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल कर लोगों की जन भावनाओं का अपमान किया है. हिंदुओं को शाहरुख खान की फिल्में देखना बंद करना चाहिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स पर लगेगा प्रतिबंध?
अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम महाराज ने कहा है कि शाहरुख खान देशद्रोही है, उसे देश से बाहर कर देना चाहिए. वहीं अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने शाहरुख खान की फिल्मों का बहिष्कार किए जाने की मांग की है. जबकि दंडी संन्यासी स्वामी शंकराश्रम महाराज ने बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को बाहर करने और टीम पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो किसी भी हिंदू को कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेट मैच के टिकट नहीं खरीदने चाहिए. लोगों को कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल टीम का ही बहिष्कार कर देना चाहिए.
बीसीसीआई ने क्या कहा?
पूरे विवाद पर BCCI ने फिलहाल संयम बरतते हुए ‘वेट एंड वॉच’ की नीति अपनाई है. बीसीसीआई ने साफ किया है कि जब तक सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं आता, तब तक किसी खिलाड़ी पर बैन लगाने का सवाल ही नहीं है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा कि हालात संवेदनशील जरूर हैं, लेकिन बांग्लादेश कोई दुश्मन देश नहीं है और फिलहाल मुस्तफिजुर के आईपीएल खेलने पर कोई रोक नहीं है.
Viral News: तीखी बयानबाजियों का दौर लगातार जारी
शाहरुख खान को पर तीखी बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है. मामले पर सबसे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने चिंता जताई थी, जिसके बाद विवाद और तेज हो गया. अब धरेंद्र शास्त्री और स्वामी रामभद्राचार्य ने भी शाहरुख खान पर दिए बयान को लेकर देवकीनंदन ठाकुर को सपोर्ट किया है. सोशल मीडिया पर भी लोग देवकीनंदन ठाकुर के सपोर्ट में उतर आए हैं. बता दें कि कथावाचक देवकीवनंदन ठाकुर ने कहा था कि अगर यह खिलाड़ी टीम में रखा गया तो केकेआर को इसके लिए बाहर करना पड़ेगा, नहीं तो लोगों द्वारा टीम का बहिष्कार किया जाएगा. उनके इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया है.
Shah Rukh Khan Controversy: शाहरुख खान अपनी गद्दारी साबित कर रहे: संगीत सोम
भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम का एक बार फिर तीखा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जिस तरह बांग्लादेश में बलात्कार, हिंदुओं पर अत्याचार, व्यापारियों की हत्या और उनके व्यापार को जलाने जैसी घटनाएं हो रही हैं. ऐसे हालात में वहां के लोगों या खिलाड़ियों का समर्थन करना समझ से परे है. शाहरुख खान जैसे लोग भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के बजाय बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी गद्दारी साबित कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं की खुलेआम हत्या की जा रही है, तब शाहरुख खान इस पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में व्यापार करने वाले भारतीय व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, उनका व्यापार जलाया जा रहा है और उनकी हत्याएं हो रही हैं. ऐसे में यह कैसे कहा जा सकता है कि बांग्लादेश सुरक्षित देश है?
BJP Leader Calls Shah Rukh Khan Traitor: क्या भारत में अच्छे खिलाड़ी नहीं मिलते?
उन्होंने आगे कहा कि क्या शाहरुख खान को भारत में अच्छे खिलाड़ी नहीं मिलते, जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खरीदना पड़ रहा है? बीसीसीआई अपना काम करेगी, लेकिन उससे पहले ही शाहरुख खान ने अपनी सोच और नीयत साफ कर दी है. भारत की जनता इस हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. सनातनी समाज इसके विरोध में है. उन्होंने याद दिलाया कि शाहरुख खान पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भारत में रहने में डर लगता है. आखिर में संगीत सोम ने यहां तक कह दिया कि यह भारत की जनता है और बांग्लादेशी खिलाड़ी को एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं आने दिया जाएगा.


