
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आज दिनांक 29.12.2025 को क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय द्वारा थाना शाहगंज का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने पर संधारित अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, अभिरक्षा व्यवस्था, सीसीटीएनएस, लंबित एवं प्रचलित विवेचनाओं की प्रगति, कार्यालय कक्ष, भोजनालय तथा थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत थाना प्रभारी शाहगंज सहित उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाए रखने, अभिलेखों के समुचित व अद्यतन संधारण, विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा आमजन के साथ शालीन, संवेदनशील एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित टीम को निर्देशित किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित अभियानों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। महिलाओं की चौपाल, जनजागरूकता कार्यक्रमों एवं अन्य माध्यमों से महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं हेल्पलाइन नंबरों की व्यापक जानकारी दी जाए। साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र पर प्राप्त महिलाओं से संबंधित प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

