Last Updated:
Lucknow News: लखनऊ में दो सगी बहनों की आत्महत्या के बाद उनके पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग ‘टोनी’ की भी मौत हो गई. दोनों बहनों का अपने डॉग के साथ गहरा भावनात्मक लगाव था और उनके जाने के बाद टोनी ने खाना-पानी लेना बंद कर दिया. जिसके बाद आज उसने भी अपने प्राण त्याग दिए.

लखनऊ: यूपी के लखनऊ स्थित पारा थाना क्षेत्र के दादाखेड़ा इलाके में बीते बुधवार को दो सगी बहनों ने अपने डॉगी को लेकर की गई आत्महत्या मामले में अब शनिवार को उनके पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग ‘टोनी’ की भी मौत हो गई. टोनी की बीमारी और उसे खोने का डर दोनों बहनों के लिए बहुत भारी साबित हुआ. नतीजा ये निकला कि दोनों बहनों ने एक साथ खौफनाक कदम उठा लिया.
आत्महत्या का दर्दनाक फैसला
बीती बुधवार को दोनों बहनें दुकान से सामान लेकर घर लौटीं. थोड़ी देर बाद घर के अंदर कराहने की आवाजें सुनाई दीं. मां गुलाबा देवी जब घर पहुंचीं तो दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने फिनायल पी लिया है. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर में दोनों बहनों ने दम तोड़ दिया. मरने से पहले दोनों ने सिर्फ यह कहा कि उनके जाने के बाद टोनी को घर से बाहर न निकाला जाए और उसका इलाज जारी रहे.
अब टोनी की भी हुई मौत
लेकिन दोनों बहनों के चले जाने के बाद टोनी ने भी खाना-पीना बंद कर दिया था. जिसके बाद आज शनिवार को टोनी की भी मौत हो गई.
About the Author

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ें


