PM Narendra Modi Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज लखनऊ पहुंचे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा. वहीं, ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. कार्यक्रम के लिए डायवर्जन बुधवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया था, जो कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहना था. पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज 18 से…
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब आंबेडकर की विरासत को मिटाने का प्रयास हुआ. दिल्ली में कांग्रेस के शाही परिवार ने ये पाप किया. यूपी में सपा वालों ने यही दुस्साहस किया, लेकिन भाजपा ने बाबा साहब की विरासत को मिटने नहीं दिया. आज दिल्ली से लेकर लंदन तक बाबा साहब की पंचतीर्थ उनकी विरासत की जयघोष कर रहे है.
हमें नहीं भूलना है…
पीएम मोदी, हमें नहीं भूलना है कि आजादी के बाद भारत में हर हुए अच्छे काम को कैसे एक ही परिवार से जोड़ने की प्रवत्ति पनपी. किताबें हो, सरकारी योजनाएं हो, सरकारी संस्थान, गली सड़क चौराहे हो, एक ही परिवार का गौरव गान हुआ. सब एक ही परिवार के नाम हुआ, एक ही मूर्तियां लगी. देशों को एक परिवार की बंधक बनी पुरानी प्रवत्ति से बाहर निकल है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को हराया है. यह इसलिए सम्भव हुआ कि जो पीछे छूट गया था, जो अंतिम पंक्ति में था उसे प्राथमिकता दी.
कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था
PM मोदी-जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है. उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था. पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं.
पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है. यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है. दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है. वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा.
370 हटाने पर जताई खुशी
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है. यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है. यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है. सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा. मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि देश में दो विधान दो संविधान नहीं चलेंगे. मुझे खुशी है कि भाजपा सरकार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का सौभाग्य मिला और डॉ. मुखर्जी का सपना साकार हुआ.
PM Modi in Lucknow: पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाकर भाषण की शुरुआत की. उन्होंने यूपी की राज्यपाल, सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया. साथ ही लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. कहा कि भारत में भी कई ईसाई परिवार रहते हैं. उन्हें मैरी क्रिसमस.
पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का बटन दबाकर लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विशाल कांस्य प्रतिमाओं का भी अनावरण किया.
रक्षा मंत्री बोले- गौरव दिलाने का काम पीएम ने किया

अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश को गौरव दिलाने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं. सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में इतना भव्य प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हुआ है. राज्य और केंद्र सरकारें लगातार देश की आम जनता की बेहतरी के काम कर रही हैं. इसी के साथ-साथ वह अतीत में हुए अपने राष्ट्र नायकों को सम्मान भी दे रही हैं.
भारत की छवि बेहतर हुई
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों की वजह से महंगाई दर कम हो रही है. इसी के साथ-साथ विकास दर आठ फीसदी हुई है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आवाज मजबूत हुई है. अब भारत कुछ बोलता है तो पूरा विश्व ध्यान से सुनता है कि भारत कह क्या रहा है. पूरे विश्व में भारत की छवि बेहतर हुई है.
क्या कुछ बोले सीएम योगी?

राम चंद्र भगवान और भारत माता के जयकारों के साथ सीएम योगी ने अपना अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने पीएम का अभिनंदन किया. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति योगादानों को याद किया. उन्होंने कहा कि हम सबकी प्रेरणा के रूप में ये राष्ट्र नायक हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कहा था कि अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा की बात कही थी. अब वही होते हुए देख रहे हैं.
लोगों का अभिवादन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुंचते ही बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद वंदे मातरम गीत गाया गया. पीएम मोदी के साथ ही मंच पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता मौजूद रहे.
PM Modi News: पीएम के प्रोग्राम के लिए बड़ी तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने के आसार हैं. इसका ध्यान रखते हुए बड़ी तैयारी की गई है. इस आयोजन के लिए आसपास के जिलों से करीब 2000 बसों में लोगों के पहुंचने के अनुमान जताए जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर करीब 2600 बसों के साथ ही 2000 कार की पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं.
PM Modi Visit: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा राम सुतार ने बनाई
लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीन नेताओं की कांस्य प्रतिमा लगाई गई है. इनमें से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है. राम सुतार ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार हैं. वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा माटू राम ने तैयार की है.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस कॉम्प्लेक्स में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो उनके मौलिक योगदान का प्रतीक हैं.
PM Narendra Modi Lucknow Visit Live: विशेष डॉक्युमेंट्री देखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी यहां एक खास डॉक्युमेंट्री भी देखेंगे और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के भाषण को लाइव दिखाने के लिए लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.

PM Modi News: पीएम मोदी ने माल्यार्पण किया
पीएम मोदी ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पहुंचे. उनके साथ सीएम योगी और रक्षा मंंत्री राजनाथ साथ दिखे. इस दौरान उन्होंने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का भव्य लोकार्पण किया और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Rashtra Prerna Sthal on the occasion of the 101st birth anniversary of former Prime Minister Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee
PM Modi in Lucknow: पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ के एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. उनका सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. थोड़ी ही देर में पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ है. सारे ही लोग पीएम मोदी को देखने के लिए आ रहे हैं.
Prerna Sthal: कभी राष्ट्र प्रेरणा स्थल था डंपिंग ग्राउंड
राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ के घैला इलाके में बना हुआ है. 6 साल पहले तक यह इलाका डंपिंग ग्राउंड था. कूड़े के ढेर की वजह से लोग इधर से गुजरने में भी कतराते थे. लखनऊ नगर निगम ने अथक मेहनत के बाद कूड़ा साफ करवाया. तीन साल के भीतर राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हो गया.
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
Rashtra Prerna Sthal kahan par hai: सीएम योगी पहुंचे लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंच चुके हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले से ही यहां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ढाई बजे तक आएंगे.
PM Modi: गोमती नदी के किनारे बना है राष्ट्र प्रेरणा स्थल
राष्ट्र प्रेरणा स्थल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बसंत कुंज (दुबग्गा) इलाके में गोमती नदी के किनारे हरदोई रोड पर बनाया गया है। पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आम लोग इस स्थल को देख सकेंगे।
Bhavya Prerna Center: कितने एकड़ में फैला है भव्य प्रेरणा केंद्र
राष्ट्र प्रेरणा स्थल को 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. यह परिसर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों को समर्पित है. यहां पर इन तीनों नेताओं की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान का प्रतीक हैं.
PM Modi Visit News: म्यूजियम का भी होगा लोकार्पण
जनसंघ के संस्थापक नेताओं की कांस्य प्रतिमाओं के साथ ही इनके संस्मरणों को सहेजने के लिए बने म्यूजियम का भी लोकार्पण होगा. 65 एकड़ में फैले इस राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 21 करोड़ रुपये से कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण हुआ है. इस आयोजन के लिए लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चौराहों पर झालरें, दीवारों पर चित्रकारी कराई गई है.
AIMIM on PM Modi Visit: एआइएमआइएम के प्रवक्ता ने पूछे सवाल
एआइएमआइएम के प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि आज लखनऊ में पीएम मोदी जिस प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने जा रहे हैं वहां 4% परसेंट की आबादी वाले ब्राह्मणों की तीन मूर्तियां लगी हैं और 96% वाले किसी महापुरुष की कोई मूर्ति क्यों नहीं लगायी गयी है?
1- पंडित दीनदयाल उपाध्याय
2- पंडित श्यामा प्रसाद मुख़र्जी
3- पंडित अटल बिहारी बाजपेई
उन्होंने आगे कहा कि क्या ये ब्राह्मण प्रेरणा स्थल है? क्या ये आर एस एस प्रेरणा स्थल है? किसी और जाती जैसे ठाकुर, दलित, या ओबीसी के किसी महापुरुष की मूर्ति क्यों नहीं लगायी गयी? इस मसले पर अभी तक मायावती भी खामोश हैं और PDA का नारा लगाने वाले अखिलेश यादव भी खामोश है क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1:50 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां उनका भव्य स्वागत होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. दोपहर 2:10 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
Lucknow News: करेंगे ये खास काम
प्रेरणा स्थल पर प्रधानमंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक वे प्रेरणा स्थल के संग्रहालय का अवलोकन करेंगे. दोपहर 3:00 बजे प्रधानमंत्री रैली स्थल के मंच पर पहुंचेंगे. दोपहर 3:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का औपचारिक लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
Lucknow Divert Route News: ऐसे गुजरेंगे वाहन
- मलिहाबाद चौराहे से बाजनगर किसानपथ, छंदोईया की जगह जीरो पॉइंट मोहान रोड होकर
- मुंजासा तिराहे से बाजनगर किसानपथ, छंदोईया की जगह जीरो पॉइंट मोहान रोड होकर
- बाजनगर किसानपथ अंडरपास से बड़े और कॉमर्शल वाहन छंदोईया बाईपास की जगह बाजनगर किसानपथ अंडरपास से किसानपथ होकर
- कसमंडी अंडरपास से अंधे की चौकी तिराहे की जगह किसानपथ होकर
- छंदोईया बाईपास तिराहे से कार्यक्रम स्थल, भिठौली तिराहा की जगह अंधे की चौकी तिराहा, बाजनगर किसानपथ अंडरपास से किसानपथ या दुबग्गा तिराहा होकर
- तिकोनिया तिराहा से बड़े व कॉमर्शल वाहन दुबग्गा तिराहा, छंदोईया बाईपास तिराहा की जगह नहर तिराहा मोहान रोड, खुशहालगंज बाजार, खुशहालगंज किसानपथ अंडरपास से किसानपथ होकर
- भिठौली तिराहा से कार्यक्रम स्थल, छंदोईया बाईपास तिराहा की जगह सैरपुर तिराहा, अस्ति क्रॉसिंग, बीकेटी, इंदौराबाग किसानपथ अंडरपास, किसानपथ, इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहा होकर
- नया पक्कापुल तिराहा, कुड़ियाघाट तिराहा से कार्यक्रम स्थल, घैला तिराहा की जगह रूमी गेट, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा, दुबग्गा तिराहा होकर
- दुबग्गा तिराहा से छंदोईया, सीतापुर बाईपास की जगह तिकोनिया तिराहा होकर
- नहरपुल तिराहा से बुधेश्वर की जगह जीरो पॉइंट या किसान पथ के ऊपर से
CM Yogi News: लखनऊ के लिए बेहद ही खास पल
यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए काफी खास है, क्योंकि राष्ट्र प्रेरणा स्थल भारतीय जनसंघ और भाजपा के तीन प्रमुख विचारकों- श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है. अटल जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा देश में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रतिमाओं में से एक होगी. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी भीड़ और यातायात प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लाखों कार्यकर्ता और समर्थक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं.



