Last Updated:
शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा कीं. ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
अटल बिहारी वाजपेयी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा. (फोटो साभारः एक्स @ShatruganSinha)मुंबई. दिग्गज एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है. गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स पर एक नोट शेयर किया और दिवंगत नेता को उनकी जयंती पर याद किया. उन्होंने लिखा, “भारत रत्न, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि. मैं उन्हें हमेशा आभार के साथ याद करूंगा, क्योंकि वे हम सभी के लिए मार्गदर्शक और पिता समान थे. उनकी भाषण कला बेमिसाल थी और आज भी उनकी कमी महसूस होती है. यादें हमेशा संजोकर रखेंगे. उनके परिवार, शुभचिंतकों और समर्थकों को गहरी श्रद्धा. अटलजी अमर रहें.”
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस श्रद्धांजलि नोट के साथ तीन तस्वीरें भी शेयर कीं. दो तस्वीरों में अटल बिहारी बाजपेयी भारी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जबकि शत्रुघ्न सिन्हा उनके बगल में खड़े हैं. जबकी तीसरी तस्वीर में शत्रुघ्न और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ लाल कृष्ण आडवाणी और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समेत कई बड़े नेता दिख रहे हैं. इन सभी ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ और जनसभा का अभिवादन कर रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा का पोस्ट.
इससे पहले, शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘महान शोमैन’ राज कपूर को उनकी जयंती पर भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए याद किया था. उन्हें प्रेरणा का महान स्रोत बताते हुए शत्रुघ्न ने अपने एक्स पर लिखा, “हमेशा हमारे दिलों में, आज आपको याद कर रहे हैं, ‘महान शोमैन’ दिग्गज और सर्वश्रेष्ठ राज कपूर, जो मेरे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे हैं.”
शत्रुघ्न सिन्हा ने राज कपूर के साथ 1976 में किया था काम
शत्रुघ्न सिन्हा ने 1976 की एक्शन फिल्म ‘खान दोस्त’ में राज कपूर के साथ अपने काम के अनुभव को भी याद किया. उन्होंने लिखा,”खान दोस्त में साथ काम करने की यादें ताजा हो गईं. आपकी बहुत कमी महसूस होती है. कपूर परिवार को गहरी श्रद्धा. राज कपूर अमर रहें!.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने लिखा, “देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया. वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे. उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा.”
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें


