Last Updated:
pv sindhu special message for husband: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पति वेंकट दत्ता साई संग शादी की पहली सालगिरह पर खास पोस्ट साझा किया. उदयपुर में पारंपरिक रीति से शादी हुई थी. उन्होंने लिखा, मेरा पति बनने के लिए धन्यवाद. मेरा सबसे अच्छा दोस्त बनने के लिए धन्यवाद. मेरी सबसे बड़ी खुशकिस्मती बनने के लिए धन्यवाद. मेरी जिंदगी के प्यार को पहली सालगिरह मुबारक

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने पति व्यवसायी वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के एक साल होने पर खास पोस्ट किया है. पिछले साल 22 दिसंबर को दोनों ने शादी के सात फेरे लिए और जीवन के नए सफर की शुरुआत की थी.

मैंने उस इंसान से शादी की है, जिसके साथ मुझे सबसे ज्यादा बिल्कुल अपने जैसा महसूस होता है. इस पहले साल ने मुझे सिखाया है कि प्यार सिर्फ बड़े पलों में नहीं मिलता. यह रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों में भी होता है. एक-दूसरे को धीरे-धीरे समझने में, बिना हिसाब-किताब के साथ बढ़ने में, बेवजह हंसने में और आम दिनों में भी एक-दूसरे को चुनने में.

तुमने मुझे सच्ची साझेदारी का मतलब बताया है. तुम्हारे साथ मुझे सपोर्ट, समझ और सुरक्षा मिलती है, जो शब्दों से कहीं आगे है. तुम्हारा प्यार स्थिर है, धैर्यवान है, और दयालु है. तुम मेरे साथ इस दुनिया को और भी नरम बना देते हो.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मेरा पति बनने के लिए धन्यवाद. मेरा सबसे अच्छा दोस्त बनने के लिए धन्यवाद. मेरी सबसे बड़ी खुशकिस्मती बनने के लिए धन्यवाद. मेरी जिंदगी के प्यार को पहली सालगिरह मुबारक. हमेशा तुम्हारे साथ रहना और भी आसान, हिम्मतवाला और खूबसूरत लगता है.

पीवी सिंधु ने पति वेंकट के साथ शादी के बाद तिरुमला के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. नवविवाहित जोड़ा खुशियों से झूमता नजर आया और अपनी भव्य लेकिन निजी शादी के जश्न के तुरंत बाद भगवान का आशीर्वाद लिया.

29 साल की उम्र में सिंधु ने 22 दिसंबर को उदयपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वेंकट दत्ता साई से शादी की. वेंकट दत्ता साई पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

शादी के जश्न की शुरुआत 20 दिसंबर को रंगारंग संगीत समारोह से हुआ जिसमें दोनों परिवारों ने मिलकर संगीत, नृत्य और खुशियों के पल साझा किए. इसके बाद 21 दिसंबर को हल्दी, पेल्लीकुथुरु, मेहंदी और अन्य पारंपरिक रस्में निभाई गईं, जिसके बाद शादी संपन्न हुई.

हैदराबाद की रहने वाली सिंधु भारत की सबसे सफल एथलीट्स में से एक हैं. उनके नाम पांच वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल हैं, जिनमें एक गोल्ड भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने रियो 2016 ओलंपिक में ब्रॉन्ज और टोक्यो 2020 में सिल्वर मेडल जीता है.



