Last Updated:
Dhurandhar Song FA9LA: ‘धुरंधर’ के FA9LA के सिंगर फ्लिपराची ने बताया कि कैसे फिल्म ने उनके अरबी हिप-हॉप गाने को भारत और दुनियाभर में वायरल हिट बना दिया. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि उनके पास लोगों के मैसेज आ रहे हैं. उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये गाना इतना बड़ा हिट साबित होगा.
FA9LA गाने के सिंगर ने रिएक्शन दिए.मुंबई.Akshaye Khanna Dhurandhar Song FA9LA: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. फिल्म रणवीर, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और संजय दत्त समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं. लेकिन पूरी लाइमलाइट अक्षय खन्ना लूट ले गए. अक्षय की FA9LA (फासला) पर स्टाइलिशन एंट्री और स्वैग की क्लिप्स ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. अक्षय का इम्प्रोम्टू डांस खूब पसंद किया जा रहा है. फासला के म्युजिक को पसंद किया जा रहा है. इस पर रील्स बन रही है. गाने की मिलती पॉपुलैरिटी पर इसके सिंगर-रैपर फ्लिपराची ने प्रतिक्रिया दी है.
फ्लिपराची बहरीन के रहने वाले हैं. फ्लिपराची ने कहा कि FA9LA को किसी फिल्म में इस्तेमाल के तौर पर नहीं बनाया गया था. यह एक अलग ट्रैक के रूप में रिलीज हुआ था, जो पूरी तरह अरबी हिप-हॉप में रचा गया था. लेकिन धुरंधर के आने के बाद सब बदल गया. NDTV से बात करते हुए फ्लिपराची ने माना कि फिल्म ने गाने की किस्मत तुरंत बदल दी. उन्होंने कहा, “फिल्म आई, इसे उठाया और फिर इतिहास बन गया.”
जैसे ही अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस ऑनलाइन वायरल होने लगी, ट्रैक को नई पहचान मिल गई. FA9LA अब सिर्फ एक गाना नहीं रहा. यह एक मूड बन गया. फ्लिपराची को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि गाना कहां वायरल हुआ. अरबी लिरिक्स के बावजूद, FA9LA ने भारतीय सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, रील्स, एडिट्स और मीम्स में इसका इस्तेमाल होने लगा.
View this post on Instagram


