Last Updated:
John Cena Net Worth: जॉन सीना ने WWE को अलविदा कह दिया है. रविवार को ‘Saturday Night’s Main Event’ में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला. सीना WWE के सबसे अमीर रेसलर्स में से हैं. उनकी नेटवर्थ 80 मिलियन डॉलर है. अपने दो दशक से भी लंबे WWE करियर के दौरान सीना ने तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं.
जॉन सीना हुए रिटायर.नई दिल्ली. WWE के महान रेसलर जॉन सीना ने आखिरकार इस खेल को अलविदा कह दिया है. हालांकि, आखिरी मैच में उन्हें और उनक फैंस को निराशा हाथ लगी, क्योंकि उन्हें हार मिली. रविवार को ‘Saturday Night’s Main Event’ में हुए अपने आखिरी मुकाबले में उन्हें गुंथर ने सबमिशन के जरिए हार का मुंह दिखाया. रिकॉर्ड 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना को वॉशिंगटन डीसी में आखिरी बार मैच लड़ते देखना फैंस के लिए के यादगार लम्हा था. इसी के साथ ही सीना का दो दशक से अधिक का शानदार रेसलिंग करियर समाप्त हो गया. सीना WWE के सबसे अमीर रेसलर्स में से एक हैं. आइए इस स्टोरी में हम उनकी नेटवर्थ और उपलब्धियां जानते हैं.
जोरदार एंट्री, लेकिन नहीं दे पाए जीत का तोहफा
गुंथर की एंट्री के बाद सीना की रिंग में जबरदस्त एंट्री हुई. फैंस ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और उनके थीम सॉन्ग ‘My Time Is Now’ को गाया. मैच शुरू होने से पहले उन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद अपने पुराने प्रतिद्वंद्वियों कर्ट एंगल, आरवीडी, केविन ओवेंस, सैमी जेन और मार्क हेनरी से भी मुलाकात की. हालांकि, अपने इस आखिरी मैच में वह फैंस को और खुद को भी जीत का तोहफा नहीं दे पाए. गुंथर ने सबमिशन के लिए जरिए उन्हें हरा दिया. सीना ने करियर के इस आखिरी मैच के बाद अपने जूते और कलाई के बैंड रिंग में छोड़ दिए और चले गए.


