Last Updated:
शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने एक टैलेंट कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए ट्रेन की थर्ड क्लास बोगी में मुंबई आए थे. जबकि कॉन्टेस्ट के आयोजकों ने उन्हें फर्स्ट क्लास का खर्चा उठाने के लिए कहा था, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं था इसलिए वह थर्ड क्लास में आए थे. शत्रुघ्न ने यह भी बताया कि धर्मेंद्र को एक मेकर रिजेक्ट कर दिया था और कहा था कि वह हीरो की तरह नहीं बल्कि फुटबॉलर लगते हैं.
धर्मेंद्र और शत्रुघ्न बहुत अच्छे दोस्त थे. (फोटो साभारः एक्स @ShatruganSinha)मुंबई. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक थे, लेकिन जब वह पहली बार हीरो बनने मुंबई आए थे, तब उनके पास इंडस्ट्री में कोई जान-पहचान नहीं थी. उनके करीबी दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि धर्मेंद्र पहली बार एक मैगजीन के कॉन्टेस्ट के लिए मुंबई आए थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “वो बिना किसी कॉन्टैक्ट या किसी चीज के मुंबई आए थे. उन्हें टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए बुलाया गया था. उन्हें कहा गया था कि फर्स्ट क्लास में आओ, सारे खर्चे हम उठाएंगे. लेकिन वो इतने सतर्क थे कि थर्ड क्लास में आए, ताकि अगर उन्होंने खर्चा नहीं उठाया तो वो अफॉर्ड नहीं कर सकते थे.”
शत्रुघ्न सिन्हा ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि आज सबके चहेते ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को एक फिल्म से सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया था क्योंकि मेकर्स को उनकी शक्ल हीरो जैसी नहीं लगी. उन्होंने कहा, “उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था, कहा गया था कि हमें फुटबॉलर नहीं चाहिए, हमें हीरो चाहिए. धरममजी ने खुद मुझे ये कहानी सुनाई थी.”


