यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहे हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…
बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आग से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के आकू गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका हो गया. आग लगने के बाद अंदर रखे पटाखे एक-एक करके फटने लगे, जिससे पूरे गांव में घबराहट फैल गई. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और थोड़ी ही देर में बड़ी भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री नियमों की अनदेखी करते हुए लंबे समय से चल रही थी. इससे पहले भी यहां विस्फोट हो चुका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
यूपी के सीतापुर में तालाब किनारे बाइक सहित अज्ञात युवक का शव मिला है. सड़क से 15 फीट नीचे खाई में युवक का शव मिला है. घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. युवक की आईडी कार्ड से अनुज वर्मा के रूप में शिनाख्त हुई है. लखनऊ के गुडंबा थाने का मृतक युवक रहने वाला है. बहराइच में मोबाइल कंपनी में मृतक अनुज वर्मा इंजीनियर था. पुलिस सड़क हादसे में युवक की मौत होना बता रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सदरपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
Farrukhabad News: स्कूल जा रहे 3 छात्रों की मौत
यूपी के फर्रुखाबाद में डीसीएम की टक्कर से तीन छात्रों की मौत हो गई. तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक से स्कूल जा रहे 3 छात्रों को कुचल दिया. तीनों की घटना स्थल पर तड़प-तड़पकर मौत हुई. चचेरा भाई दोनों बहनों के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था. तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में सामने से टक्कर मारी है. बाइक डीसीएम में जाकर घुसी दो छात्राएं व एक छात्र की कुचल कर मौत हुई
Jaunpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पैतृक गांव, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पैतृक गांव उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11.25 बजे से 11.45 बजे तक आरक्षित है. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हेलीपैड से लेकर गिरीशचंद्र यादव के घर तक सुरक्षा बल तैनात हैं.
Hapur News: कार पर चड़े दूल्हे के दोस्त, फिर जो किया हो गया वायरल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक बारात में दूल्हे के दोस्तों का हुड़दंग देखने को मिला. युवकों ने कारों की छत पर खड़े होकर हुड़दंग किया, जिस वजह से घंटों लोग जाम में फंसे रहे. बारातियों के हुड़दंग का वीडियो वायरल हो रहा है. गढ़मुक्तेश्वर के दोताई का वायरल वीडियो बताया जा रहा है.
Ayodhya News: अयोध्या में सड़क हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत
अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई. तीन श्रद्धालुओं की मौत, 11 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, भोर में लगभग 5:00 बजे हादसा हुआ. थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर हादसा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया. मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या रामलला का दर्शन कर सभी श्रद्धालु आ रहे थे.
Bahraich News: महिला तस्कर नसरीन बानो STF ने पकड़ा
बहराइच में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनाम वाली महिला तस्कर नसरीन बानो को गिरफ्तार किया. लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से दबोची गई यह तस्कर पिछले दो महीने से फरार चल रही थी. दो महीने पहले नसरीन के सहयोगी सोनू के कब्जे से लगभग 3.5 किलो ब्राउन शुगर बरामद हुई थी, जिसके बाद से नसरीन फरार थी. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने तस्कर को कोतवाली देहात पुलिस के हवाले कर दिया. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ पुलिस और STF की कार्रवाई को बल मिला है.
Ghaziabad News: गर्भवतियों को अब नहीं होगी दूर भटकने की जरूरत
गाजियाबाद के मसूरी-डासना क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दूर-दराज के निजी सेंटर या सरकारी अस्पतालों तक नहीं जाना पड़ेगा. डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बुधवार से अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू कर दी गई है. जुलाई में डासना CHC को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) का दर्जा मिल चुका था, लेकिन अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. पहले ही दिन 14 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया. स्थानीय स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध होने से महिलाओं को समय और खर्च दोनों की बचत होगी और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी.
ट्रोनिका सिटी में लूट की साज़िश नाकाम, कार में घूम रहे चार बदमाश हथियारों सहित दबोचे

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में पुलिस ने लूट की बड़ी योजना को समय रहते विफल कर दिया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की एक कार में कुछ संदिग्ध युवक असलहे के साथ घूम रहे हैं. तुरंत घेराबंदी कर पुलिस ने कार को रोक लिया और तलाशी में तमंचा, जिंदा कारतूस और कार बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परवेश उर्फ श्याम, अरमान उर्फ पिंटू, सनी उर्फ करण और राजेंद्र के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं. पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे राहगीरों को लूटने की फिराक में थे. कार परवेश के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है. समय रहते हुई कार्रवाई से पुलिस ने एक संभावित लूट वारदात को टाल दिया.
Varanasi News: कफ सिरप कांड के सरगना शुभम जायसवाल और महेश सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
वाराणसी कमिश्नरेट ने कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार सरगना शुभम जायसवाल और उसके सहयोगी महेश सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. मास्टरमाइंड शुभम पर कोतवाली और रोहनिया थाने में केस दर्ज हैं, जबकि महेश सिंह के गोदाम से लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध कफ सिरप बरामद हुआ था. दोनों की तलाश तेज कर दी गई है.
Ghaziabad News: निर्माणाधीन बिल्डिंग में करंट लगने से मजदूर की मौत
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे एक मजदूर की बिजली का कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.


