Last Updated:
जया बच्चन ने कुछ दिन पहले पपाराजी को लेकर गंदी पैंट वाला बयान दिया था. जिसके बाद कई सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया. अब शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना जया बच्चन का नाम लिए ताना मारा है. उन्होंने पैप्स की तारीफ की और उनको सपोर्ट किया.

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस जया बच्चन ने पपाराजी को लेकर बयान दिया. जिसे लेकर कई सेलेब्स का रिएक्शन आया. कुछ ने उनके बयान का समर्थन किया तो कुछ ने आलोचना भी की. दरअसल एक कार्यक्रम में जया बच्चन ने कहा था कि उनका मीडिया से कोई कनेक्शन नहीं हैं. ये पपाराजी गंदी पैंट पहने मोबाइल लेकर किसी की भी तस्वीरें लेने लगते हैं. इनकी ट्रेनिंग हुई कहा हैं. ये जर्नलिज्म नहीं है. अब इसी बयान को लेकर अब एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी रिएक्ट किया है. जहां उन्होंने पैप्स को सपोर्ट किया.
एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम ढिल्लों भी नजर आईं. उन्होंने इस दौरान बिना जया बच्चन का नाम लिए उन्होंने पैप्स पर किये गए गंदी पैंट पर तंज मारा. उन्होंने इस दौरान मीडिया को सपोर्ट किया और तारीफ भी की.
- जया बच्चन ने आखिर पपाराजी को लेकर क्या कहा था?
- अब शुत्रघ्न सिन्हा ने मीडिया का सपोर्ट किया
- बगल में बैठीं पूनम ढिल्लों भी हंसने लगीं
शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा जया बच्चन पर ताना?
मीडिया की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हो और शर्ट भी अच्छी पहनते हो.’ इस बात को सुनकर उनके बगल में बैठीं पूनम ढिल्लों भी हंसने लगती हैं. साथ ही मीडिया भी एक्टर का शुक्रिया करते हैं.
View this post on Instagram


