माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर ने 29 साल पहले आई फिल्म प्रेम ग्रंथ में साथ काम किया था. दोनों की फिल्म कुछ खास नहीं थी, लेकिन इसका गाना ऐसा था जो अपने शब्दों की वजह से काफी पॉपुलर हुआ था. ये पूरा गीत सिर्फ एक गहने पर लिखा गया था. फिल्म में माधुरी दीक्षित बालों में गजरा, नैनों में कजरा, माथे पर शीश पट्टी लगाकर दुल्हन सी सजकर तैयार होती हैं. ऋषि कपूर उन्हें बाजू बंध तोहफे में देते हैं जिसपर मेकर ने पूरा गीत लिख डाला. इसको अल्का याग्निक और सुरेश वाधकर ने मधुर आवाज दी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।



