Last Updated:
Malini Awasthi Taunts Jaya Bachchan On Marriage: जया बच्चन ने हाल ही में शादी को आउटडेटेड इंस्टीट्यूशन’ करार दिया. इस बात को कुछ लोगों ने स्वीकार किया, लेकिन कुछ लोगों ने जया बच्चन के इस बयान की निंदा की. एक्ट्रेस की बात लोक गायिका मालिनी अवस्थी को भी रास नहीं आई. उन्होंने एक्ट्रेस का नाम लिए बिना ही शादी को लेकर बात की. उन्होंने क्या कहा चलिए बताते हैं…
जया बच्चन शादी को ‘दिल्ली का लड्डू’ बताया था. नई दिल्ली. बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन ने हाल ही में शादी को लेकर एक बयान दिया. एक इवेंट में वह पहुंची, जहां उन्होंने शादी को ‘आउटडेटेड इंस्टीट्यूशन’ करार दिया और कहा कि वे अपनी नाती नव्या नवेली नंदा की शादी नहीं चाहतीं. उन्होंने हंसते हुए इसे ‘दिल्ली का लड्डू’ बताया, जहां ‘खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो मुश्किल’. जया ने कहा, ‘शादी कानूनी कॉन्ट्रैक्ट है, जो पति-पत्नी को अधिकार देता है. लेकिन आज के जमाने में जरूरी नहीं. बस लाइफ एंजॉय करो.’ अब जया बच्चन के इस बयान पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने जया पर निशाना साधा है. लेकिन अपने बयान में उन्होंने जया बच्चन का नाम नहीं लिया.
जया बच्चन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बातों को खुलकर रखती हैं. फिर वो किसी को अच्छी लगे या बुरी. शादी को लेकर अपने बयान में उन्होंने बातों-बातों में ये तक दिया कि अमिताभ बच्चन शायद शादी को अपनी सबसे बड़ी गलती कह सकते है, लेकिन में ये सुनना नहीं चाहूंगी. जया का बयान वायरल हुआ तो लोगों के इस मामले लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी अपनी बात रखी और कहा कि शादी जरूर करना चाहिए.
जया का बात नहीं आई मालिनी अवस्थी को रास
हमारी सहयोगी सीएनबीसी टीवी 18 के एक कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी पहुंचीं, जहां उन्होंने शादी को ‘आउटडेटेड इंस्टीट्यूशन’ कहने पर बात की. उन्होंने कहा कि शादी की मजबूत नींव की वजह से ही हम अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं. शादी पूरी तरह से पारिवारिक मूल्यों के बारे में है, जो परिवार के सदस्यों को पास लाती है और प्यार से रिश्ते को मजबूत करती है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सिर्फ शादी ही नहीं किसी भी रिश्ते में बात समझ की होती है, जहां आप अहंकार को अलग छोड़ देते हैं तो रिश्ता अपने आप काम करने लगा है. उन्होंने कहा कि समझ और अहंकार को छोड़ना एक रिश्ते का बड़ा लक्ष्य होना चाहिए.
हर किसी को शादी करनी चाहिए: मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी ने आगे इवेंट में बैठे लोगों से कहा- ‘मैं तो कहूंगी की सभी को शादी करनी चाहिए. यहां बैठे जो लोग शादीशुदा नहीं हैं, उन्हें शादी जरूर करनी चाहिए और जल्द से जल्द बच्चे भी करने चाहिए और खुश रहें’.
About the Author
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें



