ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत (ओ लेवल एवं सी०सी०सी०) प्रशिक्षणार्थियों के आनलाईन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ होने तक के लिए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की की समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जानी है प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित 04 दिसम्बर,2025 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में हार्डकापी जमा किया जाना, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों एवं अभिलेखों का प्रिंट प्राप्त करना, आय, जाति प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन करना एवं उनकी जाँच करना। प्रशिक्षण हेतु पात्र प्रशिक्षणार्थियों को सत्यापित कर लॉक करना तथा अपात्र/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त करना, निदेशालय द्वारा संस्थावार/पाठ्यकमवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद स्तर से अनुमोदनोपरान्त चयनित लाभार्थियों को सत्यापित कर डिजीटली लॉक किया जाना तथा शेष प्रशिक्षणार्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए चयनित/प्रतीक्षा सूची पर जिला स्तरीय चयन समिति का अनुमोदन प्राप्त करना 02.12.2025 से 06.12.2025 तक, चयनित अभ्यर्थियों का सम्बन्धित संस्था द्वारा संस्था में प्रवेश लेते हुये प्रशिक्षणार्थियों का निलिट में रजिस्ट्रेशन कराना तथा प्रवेश न लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची से पोर्टल पर एलाटमेन्ट करते हुए प्रवेश दिलाना, सूचना ऑनलाईन लॉगिन पर अपडेट किया जाना तथा छात्रों का आधार उपस्थिति हेतु प्रक्रिया पूर्ण किया जाना 07.12.2025 से 11.12.2025 तक, प्रदेश स्तर जनपदवार चयनित प्रशिक्षणार्थियों का संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण एक साथ प्रारम्भ कराया जाना 12.12.2025 से प्रारम्भ होगी।


