
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का दोहरा फोकस।
सोनभद्र। मिशन शक्ति 5.0” एवं “यातायात माह” के अंतर्गत सोनभद्र पुलिस द्वारा जिलेभर में आज व्यापक चेकिंग अभियान, प्रवर्तन कार्रवाई एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ० चारू द्विवेदी (नोडल अधिकारी–मिशन शक्ति) के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहीं।
जनपद में नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए—
✅ड्रिंक एंड ड्राइव — 02 चालान
✅बिना नंबर प्लेट — 191 चालान
✅अन्य धाराएँ (बिना हेलमेट, तीन सवारी, प्रेशर हॉर्न, सीट बेल्ट, हूटर, मोडिफाइड साइलेंसर आदि) — 618 चालान
कुल — 811 चालान, 04 वाहन सीज
यातायात नियमों के उल्लंघन पर की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तथा नागरिकों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित करना है।
*जन-जागरूकता अभियान — सड़क सुरक्षा व महिला सुरक्षा पर जागरूकता-*
यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं हाईवे पर स्टैटिक चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए, जहाँ आमजन को निम्न बिंदुओं पर जागरूक किया गया—
हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग
नशे की हालत में वाहन न चलाना
ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग से होने वाले खतरे
स्कूल/कॉलेज के छात्रों को सुरक्षित यातायात व्यवहार
महिला सुरक्षा से संबंधित मिशन शक्ति दिशा–निर्देश एवं हेल्पलाइन नंबर
लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पंपलेट, सुरक्षा संदेश, मिशन शक्ति के पोस्टर वितरित किए गए।
*यातायात पुलिस का संदेश-*
“यातायात नियम व्यक्तिगत सुरक्षा ढाल हैं। इनका पालन कर हम स्वयं व दूसरों की जीवन रक्षा कर सकते हैं। पुलिस की कार्रवाई का उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि हर नागरिक को सुरक्षित रखना है।”
*सोनभद्र पुलिस की प्रतिबद्धता*
सोनभद्र पुलिस द्वारा निर्धारित अवधि में ऐसे सघन अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि—
सड़क दुर्घटनाएं कम हों
महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े
जनपद में सुरक्षित व अनुशासित यातायात व्यवस्था स्थापित की जा सके
सोनभद्र पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित समाज के निर्माण में सहयोग दें।

