
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, यातायात व महिला सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक।
सोनभद्र। आज दिनांक 21.11.2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में डीएवी इंटर कॉलेज चुर्क में मिशन शक्ति, साइबर अपराध जागरूकता एवं यातायात माह अभियान के अंतर्गत एक व्यापक संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को निम्न प्रमुख विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
1.साइबर अपराध जागरूकता
ऑनलाइन फ्रॉड, UPI/OTP स्कैम, फेक कॉल व सोशल मीडिया के जोखिमों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया।
छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा न करने, संदिग्ध लिंक/ऐप न खोलने तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 के महत्व के बारे में बताया गया।
सोशल मीडिया उपयोग के सुरक्षित तरीके, डिजिटल फुटप्रिंट एवं साइबर बुलिंग से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए।
2.यातायात माह अभियान
हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, ओवरलोडिंग एवं ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
नाबालिग ड्राइविंग, मोबाइल फोन के प्रयोग एवं असावधानी से होने वाली दुर्घटनाओं के दुष्परिणाम बताकर बच्चों में जागरूकता बढ़ाई गई।
छात्रों को यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया।
3.मिशन शक्ति अभियान
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, आत्मरक्षा और उनसे जुड़े अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई।
1090, 112, 181, 1098 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं के उपयोग की प्रक्रिया समझाई गई।
छात्राओं को अपने अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आवश्यक परिस्थितियों में तत्परता से सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीक के सुरक्षित उपयोग, सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जागरूक एवं सशक्त बनाना रहा। क्षेत्राधिकारी नगर ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें और समाज में भी जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
जनपद पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

