Last Updated:
फिडे शतरंज विश्व कप में अर्जुन एरिगेसी वेई यी से हारकर बाहर हुए. अब सेमीफाइनल में आंद्रे इसिपेंको वेई यी से और नोदिरबेक याकुबोएव सिंदारोव से भिड़ेंगे.
अर्जुन एरिगेसीपणजी: ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल के टाईब्रेक में चीन के वेई यी के खिलाफ 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे फिडे शतरंज विश्व कप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
रेपिड टाईब्रेक बाजियों में भाग्य ने एरिगेसी का साथ नहीं दिया. चीन के खिलाड़ी ने एरिगेसी पर लगातार दबाव बनाए रखा. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली टाईब्रेक बाजी ड्रॉ रही लेकिन दूसरी बाजी में एरिगेसी ने नियंत्रण गंवाने के साथ मुकाबला भी गंवा दिया.
एरिगेसी दूसरी बाजी में सफेद मोहरों से खेल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद फायदा उठाने में नाकाम रहे. आंद्रे इसिपेंको ने टाईब्रेकर की शुरुआती दो बाजियां ड्रॉ रहने के बाद अगली दोनों बाजियां जीतकर अमेरिका के सैम शेंकलैंड को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
एक अन्य क्वार्टर फाइनल टाईब्रेक में जोस एडवर्डो एलकेंटारा को 3.5-2.5 से हराकर जावोखीर सिंदारोव सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले उज्बेकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बने, इससे पहले उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकुबोएव भी अंतिम चार में पहुंच चुके हैं.
अब सेमीफाइनल में इसिपेंको की भिड़ंत वेई यी से होगी जबकि नोदिरबेक और सिंदारोव आमने-सामने होंगे. अर्जुन के बाहर होने का मतलब होगा कि कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में इस बार आर प्रज्ञानानंदा के रूप में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी होगा जो पूरे साल अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह बनाएंगे.

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें


