Last Updated:
Weight Loss Story: सहारनपुर की गजाला कभी 103 किलो की थीं और उनका मोटापा उनके लिए अभिशाप बन गया था. लगातार बढ़ते वजन और उससे जुड़ी बीमारियों के कारण उनका जीवन कठिन हो गया था. कई बड़े डॉक्टरों से इलाज करवाने के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली. लेकिन एक कॉल ने उनकी जिंदगी बदल दी. गजाला ने उस ट्रिक को अपनाया और धीरे-धीरे 36 किलो वजन घटाया.
सहारनपुर: मोटापा कभी-कभी जीवन में अभिशाप बन जाता है. मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, जैसे अलग-अलग डाइट्स, अलग-अलग रूटीन. लेकिन, कई बार इन उपायों के बाद भी उनका वजन कम नहीं हो पाता है और उनका जीवन अभिशाप बन जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, यूपी के सहारनपुर जिले से. यहां गजाला नाम की महिला के मोटापा उस वक्त अभिशाप बन गया, जब महिला का वजन 103 किलो से अधिक हो गया था.
शुरुआत में गजाला ने उस फोन कॉल पर ज्यादा-कुछ ध्यान नहीं दिया. हालांकि, एक दिन वो (गजाला) ऐसे ही नॉर्मल तरीके से वहां पर घूमने गई, लेकिन फिर भी उसको विश्वास नहीं हुआ. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने उस ट्रिक को अपनाया. समय के साथ उनका वजन घटने लगा और उनके शरीर में पनप रही बीमारियां भी खत्म होने लगीं. अब गजाला ने 36 किलो वजन कम कर लिया है और वे अन्य महिलाओं और लोगों को भी स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दे रही हैं.
गजाला ने लोकल-18 से बात करते हुए बताया कि मैंने अपना अपना वजन कम करने के साथ-साथ यह भी प्रण लिया है कि अब मैं ऐसी महिलाओं और लोगों को इस ट्रिक को बताऊंगी, जो अपने बढ़ते वजन से परेशान है. गजाला ने Fit & Young टीम बनाई है और अब वे भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ऑनलाइन माध्यम से लोगों का वजन कम करने और उनके शरीर को स्वस्थ बनाने का काम कर रही हैं.
गजाला बताती हैं कि वे वजन कम करने के साथ-साथ शरीर कमजोर लोगों के लिए सही न्यूट्रिशन भी उपलब्ध कराती हैं और ऑनलाइन ट्रिक्स के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं. उन्होंने अब तक 50,000 से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी है और लगातार लोगों की जिंदगी बदलने का काम कर रही हैं.

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें



