
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
धान की उत्पादका की किया गया मूल्यांकन।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह मौजूदगी में आज राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम बसौली के काष्तकार जगदीश प्रसाद पुत्र बलभद्र के खेत में लगे धान की फसल का क्राप कटिंग कराया गया इस खेत के चयनित क्षेत्रफल 0.0043 हेक्टेयर (43.3 वर्ग मीटर) में धान की फसल की क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें फसल धान का कटिंग के बाद वजन तौल किया गया धान का कुल वजन 21.530 किलो ग्राम तौल किया गया जिससे उत्पादका का आकड़ा 49.71 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर अंकलित करते हुए क्राप कटिंग तैयार की गयी इस दौरान जिलाधिकारी ने कृृषक बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने खेतो में पराली जलाने का कार्य न करे इससे क्षेत्र में प्रदूषण फैलता है यदि पराली जलाते हुए कोई कृषक पाया जाता है तो उसके विरूद्ध शासन द्वारा जुर्माना का प्राविधान किया गया है उन्होने कहा कि जिन कृषक बन्धुओं के पास अधिक उत्पादन होता है वह जनपद में बनाये गये गौ आश्रय स्थलों पर पशु चारा व अनाज का दान कर सकते है। मौके पर तहसीलदार सदर अमित कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी, अपर सांख्यकी अधिकारी संतोष कुमार मौर्य, क्षेत्रिय लेखपाल रेशमा सिंह सहित अधिकारि एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

