
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोन पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग एवं वांछित/वांरटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। चेकिंग के दौरान बोदार पेट्रोल पम्प के पास ग्राम बोदार से मु0अ0सं0 230/25, धारा 3(1) उ०प्र० गिरोहबन्द अधिनियम, थाना कोन से संबंधित वांछित अभियुक्त भागने की फिराक में थे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण —*
1️⃣ अंसार पुत्र अजीमुद्दीन निवासी – पड़रछ टोला कुडवा, इस्लामनगर, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
2️⃣ विमल चौधरी उर्फ जोखू चौधरी पुत्र राजीव उर्फ राजू चौधरी निवासी – देवगाना टोला हडकुंडी, थाना मेराल, जनपद गढ़वा (झारखंड)
दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम —*
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, थाना कोन
उपनिरीक्षक विरेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी बागेसाती
उपनिरीक्षक रामगोविन्द यादव, थाना कोन
हेड कॉन्स्टेबल रमेश सिंह चौहान, थाना कोन
हेड कॉन्स्टेबल अनिल सरोज, थाना कोन
हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर चन्द्र सिंह, थाना कोन
हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र चौहान, थाना कोन

