
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। एन टी पीसी रिहंद द्वारा प्रायोजित संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र की टीम ने आज नेमना ग्राम पंचायत में वृहद जागरूकता शिविर लगाकर स्थानीय ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया एवं अपनी संस्था की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दिया। जागरूकता शिविर में संस्था के राजीव पांडे ने विस्तार से अपनी सेवाओं के बारे में बताते हुए कहा कि चोपन स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम में संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र निरंतर अपनी सेवाओं से जिले के नौजवानों को जागरुक कर नशे से दूरी बनाने की पहल कर रही है साथ ही साथ नशे से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर योग्य चिकित्सक एवं योग्य काउंसलर द्वारा उनको मानसिक रूप से नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाता है । संकल्प नशा मुक्ति केंद्र का संचालन स्वर संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसमें भर्ती मरीजों की पूरी देखभाल दवा खान-पान रहन-सहन सब की चिंता संस्था करती है जिसे एनटीपीसी के फंड से सहयोग मिलता है । जागरूकता शिविर में नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा भी संगीत में गानों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया । कार्यक्रम में संस्था की सभी टीम के साथ स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर ने पूरी टीम का धन्यवाद दिया और नशा मुक्ति के इस लड़ाई में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।

