Last Updated:
FIFA World Cup 2026: नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया को 4-0 से हराकर ग्रुप जी में टॉप किया, अजेय रहते हुए टीम ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की की. तिज्जानी रेजेंडर्स, कोडी गाकपो, जावी सिमन्स, डोन्येल मालेन ने गोल किए.
नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया को 4-0 से हरा वर्ल्ड कप में बनाई जगहनई दिल्ली. तीन बार वर्ल्ड कप के रनर-अप रहे नीदरलैंड्स ने सोमवार को लिथुआनिया के खिलाफ 4-0 की आसान जीत के साथ 2026 के फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली. डच टीम ने ग्रुप जी में इस जीत के साथ टॉप पोजिशन किया. इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर पोलैंड की टीम को नीदरलैंड्स तीन अंक आगे रहे. इस मैच में टीम के लिए तिज्जानी रेजेंडर्स, कोडी गाकपो, जावी सिमन्स और डोन्येल मालेन ने गोल मारे. लिथुआनिया की टीम डच टीम की डिफेंस को भेदने में नाकाम रही और एक भी गोल नहीं कर पाई. अगले साल कनाडा, मैक्सिको और यू.एस. में होने वाले फाइनल्स में डच टीम 12वीं बार वर्ल्ड कप में भाग लेगी. टीम 1974, 1978 और 2010 के टूर्नामेंट में रनर-अप रही थी.
नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया को कैसे हराया?
डच टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और तिज्जानी रेजेंडर्स ने नीदरलैंड्स को हाफटाइम से पहले 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद मेजबानों ने दूसरे हाफ में कोडी गाकपो, जावी सिमन्स और डोन्येल मालेन के तीन तेज गोल किए. टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी नीदरलैंड्स ने 20 अंकों के साथ अभियान खत्म किया. पोलैंड ने माल्टा के खिलाफ 3-2 की जीत के बाद 17 अंक हासिल किए.


