Last Updated:
Meerut News: यूपी बोर्ड परीक्षा नजदीक है, और साइंस के छात्रों की मदद के लिए मवाना स्थित एएस इंटर कॉलेज के फिजिक्स लेक्चरर निपेंद्र कुमार भटनागर ने तैयारी के खास टिप्स साझा किए हैं. पिछले सालों के पेपर हल करने से लेकर 3 घंटे की नियमित प्रैक्टिस, नोट्स और न्यूमेरिकल पर फोकस- ये सुझाव छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में मदद करेंगे.
मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होने जा रही हैं. हर छात्र की कोशिश होती है कि वह बेहतर अंकों के साथ माता-पिता का नाम रोशन करे. इसके लिए वे मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार मेहनत का सही प्रभाव परिणाम में नहीं दिखता-खासकर साइंस वर्ग के छात्र अक्सर परेशान दिखाई देते हैं. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोकल 18 की टीम ने मवाना स्थित एएस इंटर कॉलेज के फिजिक्स विभाग के लेक्चरर निपेंद्र कुमार भटनागर से खास बातचीत की.
इस तरह करें बोर्ड पेपर की तैयारी
निपेंद्र कुमार भटनागर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए अब लगभग तीन महीने का समय बचा है. ऐसे में छात्र-छात्राएं साइंस विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रैक्टिस शुरू कर दें. उन्होंने सलाह दी कि छात्र पिछले तीन साल के अनसॉल्व्ड पेपर और मॉडल पेपर का अध्ययन करें और उन्हें हल करने का प्रयास करें. इससे प्रैक्टिस मजबूत होगी और यह भी पता चलेगा कि उनकी तैयारी किस स्तर की है. इस तरह वे अपनी कमजोरियों को पहचानकर उनमें सुधार कर पाएंगे.
इस तरह की प्रैक्टिस से आएंगे अच्छे नंबर
निपेंद्र कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान देखा जाता है कि कई परीक्षार्थी निर्धारित समय में पेपर पूरा नहीं कर पाते. अगर स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा होती है तो यह बहुत अच्छा है, अन्यथा छात्र घर पर ही 3 घंटे का टाइम सेट करके पुराने पेपर हल करना शुरू करें. नियमित रूप से ऐसा करने से परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन की समस्या खत्म हो जाएगी और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.
नोट्स पर करें फोकस
उन्होंने बताया कि आजकल शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों द्वारा छात्रों के लिए विशेष नोट्स तैयार कराए जाते हैं. छात्रों को चाहिए कि इन नोट्स में बताए गए महत्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छी तरह तैयार करें. इसके साथ ही न्यूमेरिकल और फॉर्मूले पर खास ध्यान दें, क्योंकि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में इनकी अहम भूमिका होती है. नियमित प्रैक्टिस और सही रणनीति के साथ छात्र निश्चित रूप से टॉपर लिस्ट में जगह बना सकते हैं. इसके साथ ही जो प्रश्न आपको कठिन लगते हैं, उन्हें मार्क करके रखें ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले उनकी आसानी से रिविजन हो सके.

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें



