
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। महामहिम राज्यपाल, असम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी ने आज जनजाति शौर्य की शान-जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शिव मंदिर पटना (सिल्थम) में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल,असम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी ने निलाम्बर, पिताम्बर खरवार स्मृति सम्मान समारोह कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वन कर शुभारंभ किए। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल जी ने सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज के पटना शिव मंदिर पर आयोजित नीलांबर पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा अमर रहे नीलांबर पीतांबर अमर रहे के जयघोष के साथ समारोह का आगाज किया गया । इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज आदिवासियों गिरवासियों वनवासियों का सम्मान वर्तमान शासन में वापस लौटा है जिस तरह से देश की आजादी का सपना बिरसा मुंडा नीलांबर पीतांबर समेत तमाम जनजातीय क्रांतिकारियों ने देखा था वह सपना आज पूर्ण हो रहा है यह दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। आज नीलांबर पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह के जरिए इस आदिवासियों की धरती पर जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा है वह अपने आप में अद्भुत है लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि देश की एकता अखंडता व संप्रभुता के लिए जरूरी है कि हम एक हो कर रहे हैं हमें तमाम ऐसी तकते हैं जो कमजोर करने की साजिश रचती हैं हमें उनसे सावधान रहना है उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को जागरूक करने के लिहाज से कहा कि हमारी आपकी एकता राष्ट्र की एकता है। इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, शारदा खरवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया समारोह में एक दर्जन से अधिक ऐसे आदिवासी समूह के लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक घमडी खरवार की पत्नी कलावती खरवार ने किया । कार्यक्रम का संयोजन मुन्ना धागर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने अभिनंदन पत्र पढ़ा, कार्यक्रम के संरक्षक भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा जी सहित गणमान्य लोगों द्वारा राज्यपाल का सम्मान व स्वागत किया गया। इसके पूर्व राज्यपाल द्वारा सिलथम गांव में स्थित आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों हरिवंश धांगर,विशुन धांगर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया। स्मृति द्वार का निर्माण विधायक निधि से कराया गया है। इसी तरह रामगढ़ बाजार में स्थित कालिदास शिक्षण संस्थान परिसर तक ग्राम पंचायत से बनवाए गए इंटरलॉकिंग संपर्क मार्ग का लोकार्पण भी राज्यपाल द्वारा किया गया । सर्किट हाउस से चलने के बाद जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक जगह-जगह नागरिकों के विद्यालय के बच्चों द्वारा माल्यार्पण कर व वंदे मातरम के जय घोष के साथ स्वागत किया गया रामगढ़ कस्बा में स्थित अपने छोटे भाई के शीतल आचार्य के आवास पर भी राज्यपाल का आगमन हुआ जहां क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया इस मौके पर पूर्व के कई पुराने संघ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को बुके देकर स्वागत किया दोपहर का भोजन राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य द्वारा अपने भाई के आवासपर किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक जगह-जगह पुलिस व खुफिया तंत्र के लोग तैनात रहे सुबह से ही जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी पुलिस क्षेत्राधिकार रणधीर मिश्रा समेत कई आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते रहे। इस अवसर पर शिव मंदिर पटना (सिल्थम) परिसर में महामहिम राज्यपाल द्वारा पौध रोपण किया गया और रोपित वृक्षों के संरक्षण के प्रति जनमानस को संदेश दिए।

