
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
बार कौंसिल चुनाव हेतु सिद्धार्थनगर के अधिवक्ताओं से मांगा वोट।
(सिद्धार्थनगर के अधिवक्ताओं ने राकेश शरण का किया सम्मान)
सोनभद्र।संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रांतीय महामंत्री बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में सदस्य पद के प्रत्याशी राकेश शरण मिश्र ने विगत दिनों जनपद एवं सत्र न्यायालय सिद्धार्थनगर एवं बासी,नौगढ़ एवं शोहरतगढ़ तहसील के अधिवक्ताओ से मिलकर उनके सीट और चैंबर में जाकर बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव हेतु प्रथम वरीयता का मत सहयोग और समर्थन देने का अनुरोध किया। इस दौरान सिद्धार्थनगर बार के अधिवक्ताओं ने श्री मिश्र का बार सभागार में सारस्वत सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वकालत में आने के बाद उनका अधिकांश समय प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए संघर्ष करने में व्यतीत हुआ है। प्रदेश में किसी भी प्रकार से पीड़ित अधिवक्ता का संज्ञान होने पर वो पीड़ित अधिवक्ता साथी के साथ उसकी हर संभव मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील किया कि आप मुझे अपना पूर्ण समर्थन देते हुए अधिक से अधिक प्रथम वरीयता का मत देकर विजय दिलाने का काम करें जिससे बार कौंसिल पहुंचकर मैं आपकी वकालत पेशे से संबंधित समस्याओं का समाधान करा सकूं। श्री मिश्र ने कहा कि उनकी प्रथमिकता में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द प्रदेश में लागू करवाना, अधिवक्ताओं को कम से कम दस लाख तक कैश लेश इलाज की व्यवस्था कराना और अधिवक्ताओं को बार कौंसिल से उनका अधिकार दिलवाना ही उनका मुख्य ध्येय है। उनके साथ संपर्क करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यदेव सिंह,अंजनी कुमार दुबे, पवन कुमार मिश्र, विकास कुमार शुक्ला,जगदम्बा यादव, पशुपति नाथ दुबे,अश्वनी कुमार मिश्र, अच्युतानंदन मिश्र,चंद्र प्रकाश पांडेय, सुशील मणि त्रिपाठी सहित सिद्धार्थनगर के सैकड़ों अधिवक्ता थे।

