Last Updated:
Lucknow News: एक कार से हंसने की जोर-जोर से आवाज आ रही थी. जब पुलिस पास पहुंची तो वो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई. अंदर लड़की बीयर पी रही थी. साथ में तीन लड़के दोस्त थे. जब पुलिस ने मना किया तो उल्टा लड़ने लगी.
पुलिस से लड़ती युवती. (एआई तस्वीर)लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजब गजब मामला सामने आ रहा है. यहां एक लड़की अपने तीन दोस्तों के साथ कार में बीयर पी रही थी. जब पुलिस ने रोका और कहा कि ये गलत है. इस पर युवती चिढ़ गई और दरोगा संग मार पिटाई कर दी. इतना ही नहीं महिला सिपाहियों पर चप्पल और दांत से भी हमला कर दिया. जैसे तैसे करके महिला सिपाहियों ने युवती को पकड़ा और थाने ले आई.
बताया जा रहा है कि युवती और उसका साथी यूट्यूबर है. मामला नाका इलाके के बांसमंडी चौराहे का है. यहां सड़क किनारे खड़ी कार में तीन दोस्तों के साथ एक युवती बीयर पार्टी कर रही थी. पुलिस ने जब खुलेआम ऐसे जाम छलकाने पर आपत्ति जताई तो वह गुस्सा गई. उसने पुलिस पर हमला कर दिया. युवती ने पहले धमकाते हुए गश्त पर निकले दरोगा अमजद अली के साथ गाली गलौज कर वर्दी फाड़ने की कोशिश. फिर जब महिला सिपाही मौके पर पहुंची तो उसने उनपर हमला कर दिया. युवती ने महिला सिपाहियों को दांत से काटने के साथ ही उनकी चप्पल से पिटाई कर दी. दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है.
नाका हिंडोला थाने में तैनात दरोगा अमजद अली ने बताया कि सोमवार रात वह फर्स्ट मोबाइल टीम के साथ गश्त पर थे. इस बीच बांसमंडी चौराहे के पास कार में एक युवती और तीन युवक बीयर पी रहे थे. सवाल जवाब पर युवती भड़क गई और उसने दरोगा को वर्दी उतरवा देने की धमकी देते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. इसपर उन्होंने थाने से महिला पुलिस टीम बुलाई. महिला हेड कांस्टेबिल रानी वर्मा व शशि देवी और महिला आरक्षी किरन व फरहीन रिजवी के पहुंचते ही कार सवार महिला ने आपा खो दिया.
उसने दरोगा का कॉलर पकड़ कर वर्दी फाड़ने की कोशिश की. यह देखकर महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को पकड़ लिया तो तीनों धमकियां देने लगे. युवती ने महिला सिपाहियों को दांत से काट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई. आरोप है कि थाने पहुंचने पर भी युवती के तेवर कम नहीं हुए.



