Last Updated:
90 के दशक की दिलकश मुस्कान और सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली जूही चावला आज भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं. अपने चार्म और ग्रेस से हर उम्र के फैंस को दीवाना बनाने वाली जूही आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पुराने दोस्त और को-स्टार जैकी श्रॉफ ने उन्हें बेहद प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया, जिससे फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा हो गईं.

नई दिल्ली. 90 के दशक की सुपरहिट और खूबसूरत अदाकारा जूही चावला आज भी अपनी मुस्कान और चार्म से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हरियाणा के अंबाला में जन्मी जूही आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने उन्हें बेहद प्यारे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

जैकी श्रॉफ और जूही ने कई फिल्मों में काम किया है. साल 1993 में आई फिल्म आईना में भी दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाया था. फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी. अब एक्टर ने अपनी को-स्टार को बर्थडे विश किया है.

जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वह मिस इंडिया रह चुकी हैं और इसके बाद उन्होंने 1986 में आई फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन जूही ने हार नहीं मानी. उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड में वापसी की.

उनके करियर का टर्निंग पॉइंट 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक रही, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया. यह फिल्म सुपरहिट रही और जूही को रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला.

इसके बाद जूही ने प्रतिबंध (1990), स्वर्ग (1990), बोल राधा बोल (1992), हम हैं राही प्यार के (1993), डर (1993), और अंदाज जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.

जूही सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि बिजनेसवुमन भी हैं. वह शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन हैं. इसके अलावा दोनों ने मिलकर ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया, जिसके बैनर तले फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और अशोका जैसी फिल्में बनीं.

जूही आज भी अपनी सादगी, मुस्कान और ग्रेस से फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. इतना ही नहीं खबरों की मानें तो वह इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से भी एक मानी जाती हैं.



